बरेली-मुरादाबाद MLC सीट पर प्रचार आज शाम होगा बंद, BJP ने झोंकी ताकत, गुटबाजी में फंसी SP, जानें सियासी समीकरण

Bareilly News: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) सीट पर 30 जनवरी को मतदान होगा. इस बीच चुनाव प्रचार आज शाम को बंद हो जाएगा. इस चुनाव में बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर जनपद के 245 बूथ पर करीब 1.69 लाख स्नातक मतदाता मतदान करेंगे.

By Prabhat Khabar | January 28, 2023 2:56 PM

Bareilly News: बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) सीट पर 30 जनवरी को मतदान होगा.मगर, चुनाव प्रचार शनिवार शाम को बंद हो जाएगा. इस चुनाव में बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, अमरोहा, संभलऔर बिजनौर जनपद के 245 बूथ पर करीब 1.69 लाख स्नातक मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए प्रशासन-पुलिस की तरफ से पूरी तैयारियां की गई हैं.

भाजपा ने एमएलसी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मगर, बरेली में सपाई विधानसभा चुनाव की तरह गुटबाजी में फंसे नजर आए. हर ब्लॉक स्तर पर स्नातक मतदाताओं के साथ संगठन को बैठक करनी थी, लेकिन विधानसभा मुख्यालय तक ही सीमित रहीं. इनमें भी संगठन के मुख्य पदाधिकारी ही गायब थे. जिसके चलते काफी चर्चा हैं.

संगठन की तरफ से चुनाव को लेकर कोई विशेष रणनीति नहीं बनाई गई है. मगर, भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर बूथ कार्यकर्ता तक पार्टी प्रत्याशी की जीत की कोशिश में जुटे हैं. इस सीट पर भाजपा ने दो बार के एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को टिकट दिया है. जबकि, सपा ने एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. वह काफी मेहनत से चुनाव लड़ रहे हैं. सभी 9 जिलों में चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

गुटबाजी से हारे विधानसभा चुनाव

सपा में विधानसभा चुनाव के दौरान भी गुटबाजी थी. संगठन भी हवा में था. संगठन से फायदा होने के बजाय काफी नुकसान हुआ. यादव विरादरी का जिलाध्यक्ष न होने के कारण यादव मतदाता भी कई बूथों पर भाजपा में चला गया. इस कारण 9 में से सिर्फ 2 सीट जीत पाएं. यह सीट भी विधायकों ने अपने दम पर जीती. यहां संगठन की कोई भूमिका नजर नहीं आई.

Also Read: UP MLC Election: विधान परिषद में सपा ऐसे बढ़ाएगी अपनी ताकत, नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हासिल करने को बनाई रणनीति
इन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

बरेली-मुरादाबाद एमएलसी सीट पर भाजपा से डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, सपा से शिवप्रताप सिंह,विश्वनाथ, सुशील दिक्षित, रोमी सागर,ताज मुहम्मद,ओम प्रकाश, मोहित पांडेय, फुरकान अली खां, वजाहत अली खां आदि प्रत्याशी हैं. इसके साथ ही मनोज सक्सेना ने नाम वापस ले लिया था. मगर, मुख्य चुनाव भाजपा, और सपा प्रत्याशियों के बीच है.

सबसे अधिक मतदाता बिजनौर में

बरेली-मुरादाबाद ग्रेजुएट एमएलसी सीट पर 9 जिलों की 52 विधानसभा के करीब 1.69 लाख ग्रेजुएट मतदाता मतदान करेंगे. इसमें सबसे अधिक बिजनौर के 30649, जबकि सबसे कम 8827 पीलीभीत में हैं. बदायूं में 14,748, शाहजहांपुर में 13,320, रामपुर में 12,248, अमरोहा (जेपी नगर) में 22,777, मुरादाबाद के 30,324, संभल में 12,838 और बरेली में 24,246 स्नातक मतदाता हैं. यह 30 जनवरी को एमएलसी चुनेंगे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version