Bareilly News: कमिश्नर बोलीं, सौहार्द से मनाएं त्यौहार, नई परंपरा डालने पर कार्रवाई की चेतावनी

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीजी राजकुमार ने कहा कि आपका शहर है.यहां शांति कायम रहे. इसकी जिम्मेदारी आप लोगों की है. आप लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करना होगा. किसी तरह की खुराफात करने वालों को कड़े अंजाम भुगतने की चेतवानी दी.

By Prabhat Khabar | July 7, 2022 10:51 PM

Bareilly News: बरेली मंडल की मंडलायुक्त (कमिश्नर) सेल्वा कुमारी जे. ने गुरुवार को सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्ष की तरह सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाया जाए. कोई नई परम्परा न डालने की हिदायत दी. सभी धर्म के धर्म गुरुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. बोलीं, बरेली के लोग अमन पसंद (शांतिप्रिय) और संवेदनशील हैं.

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीजी राजकुमार ने कहा कि आपका शहर है. यहां शांति कायम रहे. इसकी जिम्मेदारी आप लोगों की है. आप लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करना होगा. किसी तरह की खुराफात करने वालों को कड़े अंजाम भुगतने की चेतवानी दी. कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि बरेली में हर वर्ष शांतिपूर्ण तरीके से सभी धार्मिक आयोजन सम्पन्न होने की परंपरा है. इसको बनाएं रखें. धर्मगुरुओं से कहा कि आप सभी जैसे अभी शांति और सौहार्द बनाए हुए हैं, उसी प्रकार भविष्य में भी शांति और सौहार्द बनाए रखें.नौजवानों के साथ अपने अनुभव को साझा करें. उन्हें उत्तेजना से बचने की सलाह दें.संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को कहा. सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कांवड़ यात्रा और जुलूस मार्गों पर जर्जर बिजली के खम्भे तथा झूलते-लटकते बिजली के तार आदि का प्रबंधन समय से करा लिया जाए. इससे श्रद्धालुओं को समस्या न हो. कांवड़ यात्रा और जुलूस मार्गों पर शराब व मीट आदि की खरीद व बिक्री नहीं होनी चाहिए. कुर्बानी घर के अन्दर ही की जाए, बाहर न की जाए. प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न की जाए.

आईजी पुलिस रमित शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों की वजह से आज बरेली में शांति बनी हुई है. यही बरेली की पहचान है. नई उम्र के लड़के जल्दी उत्तेजित हो जाते है, जिन्हें हम सभी को मिलकर ज्ञान की बातें सीखानी चाहिए. पुलिस प्रशासन इसमें अपना पूर्ण सहयोग दें रहा है.डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने समस्त धर्मगुरूओं से कहा कि नौजावान पीढ़ी को सकारात्मक संदेश दिया जाए. वह कानून को अपने हाथों में न लें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में भड़काऊ भाषण से बचें और दूसरों को भी बचाएं. उन्होंने कहा कि हमारा यह पूर्ण विश्वास है कि बरेली में आने वाले दिनों में त्यौहार बहुत ही शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाए जाएंगे.एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि ईदुल अजहा तथा सावन माह में सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद व मन्दिर परिसरों के बाहर पर्याप्त पुलिस तैनात रहेगी.एडीएम सिटी आरडी पाण्डेय, एसपी ट्रैफिक समेत सभी अफसर मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version