Ayodhya Ram Mandir: इतना भव्य और आलीशान होगा राम मंदिर…3D फिल्म में देखें मंदिर की झलक

Ayodhya Ram Mandir: फिल्म में नजर आ रहा मंदिर को भव्य औऱ आलीशान बनाने के लिए किस तरह से काम किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2022 12:52 PM

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण जोरशोर से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो दिसंबर 2023 में भव्य और दिव्य राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालु रामलला का दर्शन-पूजन कर सकेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गुरुवार को मंदिर निर्माण का एक 3डी वीडियो जारी किया है. इस फिल्म मे राम मंदिर के भव्याता और सुंदरता को दर्शाया गया है. इस फिल्म में नजर आ रहा मंदिर को भव्य औऱ आलीशान बनाने के लिए किस तरह से काम किया जा रहा है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह फिल्म शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्रस्ट ने बताया कि अश्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को एक 3डी फ़िल्म के माध्यम से हमने प्रस्तुत करने का प्रयास किया है. ट्रस्ट की माने तो दिसंबर 2023 में राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन शुरू हो जाएगा. इसके बाद मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया जारी रहेगी, जो 2025 में पूरी होगी. बिल्कुल उसी तरह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट का संचालन भी दिसंबर 2023 तक शुरू हो जाएगा. जिससे देश के दूरदराज स्थानों और विदेश से आकर दर्शनार्थी रामलला का दर्शन पूजन कर सकें.

बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट के लिए शुरुआत में जितनी जमीन की आवश्यकता होगी, उसका अधिग्रहण कार्य लगभग पूरा हो गया है. इसके तहत अभी तक 400 एकड़ भूमि की उपलब्धता जिला प्रशासन ने सुनिश्चित कर ली है, जबकि 330 एकड़ भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को सौंपने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में राम मंदिर का निर्माण भी एक बड़ा मुद्दा है. भाजपा सरकार राममंदिर का निर्माण 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version