UP Election: अखिलेश यादव की रैली के लिए सपा नेता ने प्रत्याशी से मांगे 4 लाख रुपए, अब ऑडियो वायरल

बरेली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रैली के नाम पर सपा के कुछ नेताओं पर पार्टी नेताओं और कारोबारियों से चंदा एकत्र करने के आरोप लग रहे थे. अब सपा जिला अध्यक्ष का आंवला प्रत्याशी से चार लाख रुपए मांगने का ऑडियो वॉयरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar | February 17, 2022 12:07 PM

Bareilly News: बरेली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रैली के नाम पर सपा के कुछ नेताओं पर पार्टी नेताओं और कारोबारियों से चंदा एकत्र करने के आरोप लग रहे थे. जिसके चलते सपा प्रमुख ने बरेली की रैली स्थगित कर दी. मगर, अब सपा जिला अध्यक्ष का आंवला प्रत्याशी से चार लाख रुपए मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है. फोन पर बातचीत के ऑडियो में जिलाध्यक्ष सीधे-सीधे प्रत्याशी से कार्यक्रम पर 36 लाख का खर्च आने के कारण चार-चार लाख रुपये देने की बात कह रहे हैं.

सभी कैंडिडेट से चार-चार लाख रुपए की मांग

सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप और आंवला प्रत्याशी एवं भाजपा के बिल्सी विधायक पंडित आरके शर्मा के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है. जिलाध्यक्ष ने ऑडियो में कहा कि 36 लाख का खर्च आएगा. सभी कैंडिडेट को चार-चार लाख देने हैं. इस पर प्रत्याशी ने कहा, पार्टी की तरफ से नहीं आएगा, तो जिलाध्यक्ष ने जवाब दिया कि पार्टी की तरफ से कुछ नहीं आ रहा है. सभी व्यवस्था यहीं से होंगी, झंडा, बैनर, प्रचार, प्रसार सब यहीं से कराना है. कल तक करा दीजिए.

प्रत्याशी ने कहा कि देख लेंगे. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, तो जिलाध्यक्ष बोले, प्रदेश अध्यक्ष से बात हुई. उनसे आंवला में कार्यक्रम को कहा था, वह बोले, बिथरी चैनपुर में ही होगा. जिलाध्यक्ष बोले, आपको मैं बातचीत सुनवा भी दूंगा. यह ऑडियो बरेली में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. चंदा वसूली का खेल इससे पहले अन्य पार्टियों में होता था. मगर चंदा वसूली का कल्चर सपा में शुरू होने से पुराने सपाई काफी खफा हैं.

मामले में सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप का कहना है कि उन्हें ऑडियो की जानकारी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version