Viral: देवरिया की कक्षा 4 की छात्रा अंकिता ने किया कमाल, महज 38 सेकंड में UP के 75 जनपदों के सुना दिए नाम

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली कक्षा 4 की एक लड़की ने महज 38 सेकंड में राज्य के सभी जिलों के नाम बोल दिए. वायरल वीडियो में दिखने वाली बच्ची अंकिता पूछने पर बताती है कि वह देवरिया के आदर्श प्राइमरी स्कूल, सदर ब्लॉक की छात्रा है.

By Prabhat Khabar | September 13, 2022 6:06 PM

Deoria Viral Video News: सोशल मीडिया में एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद की एक छोटी लड़की एक ही सांस में प्रदेश के सभी जिलों का नाम लेती हुई दिख रही है. मात्र 38 सेकंड में सूबे के 75 जनपदों का नाम लेना वह भी अल्फाबेट के क्रमानुसार, यह देखकर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं.  


‘स्कूल की है होनहार छात्रा’

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली कक्षा 4 की एक लड़की ने महज 38 सेकंड में राज्य के सभी जिलों के नाम बोल दिए. वायरल वीडियो में दिखने वाली बच्ची अंकिता पूछने पर बताती है कि वह देवरिया के आदर्श प्राइमरी स्कूल, सदर ब्लॉक की छात्रा है. इसके बाद वह फर्राटेदार तरीके से 75 जनपदों के नाम वर्ण के क्रमानुसार सुनाती चली गई. इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल शत्रुघ्न मणि ने मीडिया को बताया कि बच्ची पढ़ने में काफी रूचि लेती है. वह नियमित रूप से स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेती रहती है.

वीडियो पर आ रहे कई तरह के कमेंट

एक यूजर ने कहा, ‘तेज और समझदार लड़की है.’ एक अन्य ने कहा, ‘इस छोटी बच्ची ने अपने घर से सही शिक्षा प्राप्त की है. वह आगे बढ़ेगी और अपने परिवार को बहुत गौरवान्वित करेंगी.’ हालांकि, प्रेम नाम के एक यूजर लिखा है, ‘रटने से कुछ नहीं होता. इससे अच्छा है बच्चे को चीज़ें बेहतर तरीके से समझने के लिए प्रेरित किया जाए. अगर बच्चे को रटने में महारत हासिल है तो ऐसी चीजें रटवाएं जो काम आए. बिना रटे काम नहीं चलता है. 75 जिलों के नाम तो यूपीएससी में भी नहीं पूछा जाता.’ इसके जवाब में एक अन्य ट्वीटर यूजर साधू ने लिखा, ‘भाई, तुम अपने बच्चों को इस उम्र से ही UPSC और IIT की तैयारी में लगा दो और सीधा भारतीय अर्थव्यवस्था की पढ़ाई शुरू करा दो. उसे बेसिक से मत शुरू करने देना. कमियां निकालते रहना ताकि दसवीं पास करते-करते वह सिविल सर्विसेज़ के लिए एकदम तैयार रहे.’

Also Read: JEE Advanced Results 2022: IIT प्रवेश परीक्षा में UP बना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य

Next Article

Exit mobile version