चाचा शिवपाल यादव के लिए भतीजे अखिलेश ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र, जानें क्या की मांग?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव ने एक अनोखा कदम उठाया है. उन्होंने पार्टी और उनसे नाराज चल रहे इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल यादव के लिए विधानसभा में आगे की सीट देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र भी लिखा है.

By Prabhat Khabar | September 13, 2022 5:03 PM

UP Vidhan Sabha Monsoon Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सत्ता और विपक्षी दलों ने अपनी दलीलों आदि की तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव ने एक अनोखा कदम उठाया है. उन्होंने पार्टी और उनसे नाराज चल रहे इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक शिवपाल यादव के लिए विधानसभा में आगे की सीट देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र भी लिखा है.

दरअसल, अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर विधायक शिवपाल सिंह यादव के लिए विधानसभा में अग्रिम पंक्ति की सीट आरक्षित करने का अनुरोध किया है. शिवपाल यादव भी यही चाहते हैं. पिछले विधानसभा सत्र में उन्होंने अपनी यह पीड़ा भी मीडिया के सामने उजागर कर दी थी. अब चाचा शिवपाल की इसी मांग का समर्थन करते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि विधानसभा में शिवपाल यादव को बैठने के लिये पहली पंक्ति में जगह दी जाए.

Also Read: UP Politics: ओबीसी वोट को अपने खेमे में साधने की कोशिश में सपा, भाजपा और बसपा, ट्वीटर पर जारी है संग्राम

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव और उनके भतीजे अखिलेश यादव के बीच अनबन चल रही है. दोनों में दूरियां अब किसी से छुपी नहीं हैं. बीते दिनों चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव पर पार्टी के पुराने नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के संचालन के लिए भी वह सार्वजनिक रूप से अखिलेश यादव की कभी नाम लेकर तो कभी बिना नाम लिए आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने अपने आरोप में कहा था कि पार्टी में पुराने सपा नेताओं को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है.

Also Read: UP: चाचा और भतीजे की लड़ाई में बीजेपी बनेगी विजेता! शिवपाल यादव ने कहा- अखिलेश से अब कोई समझौता नहीं
14 सितंबर से सपा का धरना-प्रदर्शन 

इसके अलावा सपा ने आगामी मानसून सत्र को रोचक बनाते हुए धरना देने का भी ऐलान किया है. 14 तारीख से सपा विधान सभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना देगी. सपा के सभी विधायक धरने में शामिल होंगे. यह ऐलान सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ मनोज पाण्डेय ने किया. 14 तारीख से लगातार विधानसभा में होगा सपा विधायकों का धरना. दरअसल, 19 तारीख से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रहार करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

Also Read: बागपत में दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने शूटर दादी प्रकाशी तोमर से मुलाकात, शूटिंग रेंज बनाने की हुई बात

Next Article

Exit mobile version