Agra Traffic Update: आगरा में नगर कीर्तन के चलते रहेगा रूट डायवर्जन, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

Agra Traffic Update: आगरा में आज निकलने वाले नगर कीर्तन के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. यह डायवर्जन सुबह 10 बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक रहेगा, जिसके तहत शहर में कई जगह वाहनों को रास्ता बदलकर जाना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar | January 8, 2023 10:12 AM

Agra Traffic Update: आगरा में आज रविवार को निकलने वाले नगर कीर्तन के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. यह डायवर्जन सुबह 10 बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक रहेगा, जिसके तहत शहर में कई जगह वाहनों को रास्ता बदलकर जाना पड़ेगा. गुरु गोविंद साहिब जी के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन आज शहर भर में भ्रमण करेगा. अगर आप शहर में जा रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर देख लें.

आगरा में कहां-कहां रहेगा डायवर्जन

  • यमुना किनारा मार्ग से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर करिय्यपा चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहा व फूल सैयद चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

  • करिय्यपा चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर बिजलीघर या हाथीघाट की और जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करिय्यपा चौराहा से फूल सैय्यद चौराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

  • सुभाष चन्द्र बोस मूर्ति चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बालूगंज पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

  • सदर या क्लब की तरफ से आने वाले यातायात को तारघर चौराहा से मेहर टाकीज की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. समस्त प्रकार के वाहन करिय्यपा फूलसंय्यद चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

  • बालूगंज पैट्रोल पम्प तिराहा से समस्त प्रकार के वाहनों को तारघर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

  • बिजलीघर चौराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को चीलघर चौराहा से बालूगंज चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. ये समस्त वाहन चीलघर चौराहा से अमर सिंह गेट से विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मण्डी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

  • ताजव्यू कालौनी (आर्मी बेस तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को बालूगंज पुलिस चौकी की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.

  • धूलियागंज चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को घटिया चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.

  • रावतपाड़ा तिराहा से फुब्बारा चौक की तरफ आने वाले यातायात को रावत पाडा तिराहा ये दरेशी नं-1 की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.

  • पीपल गेट तिराहा से कोतवाली की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को एम.एम. गेट की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

  • हींग की मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को कोतवाली की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.

  • सेन्ट पीटर्स तिराहा से घटिया की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सेन्ट पीटर्स तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा.

  • विजय नगर तिराहा / पालीवाल पार्क विश्वविद्यालय से समस्त प्रकार के वाहनों को घटिया की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. रघुनाथ टाकीज से समस्त प्रकार के वाहनों को घटिया चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version