ज्ञानवापी केस की वाराणसी कोर्ट में सुनवाई को लेकर संशय बरकरार, अध‍िवक्‍ताओं ने बार एसोसिएशन को लिखा पत्र

अधिवक्ता मदन मोहन ने कहा कि पूरे प्रदेश में अध‍िवक्‍ताओं की ओर से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया है. मगर वाराणसी में विशेष प्रकरण की सुनवाई चल रही है. ज्ञानवापी प्रकरण पर पूरे देश की नजरें हैं. हड़ताल के बीच सुनवाई करवाने को लेकर हम लोगों ने बार एसोसिएशन को पत्र लिखा है ताकि हम सब सहभागी बन सकें.

By Prabhat Khabar | May 18, 2022 1:02 PM

Varanasi News: वाराणसी में ज्ञानवापी सुनवाई के बीच अधिवक्ताओं ने हड़ताल के बीच सुनवाई करवाने को लेकर बार एसोसिएशन को पत्र लिखा है. अधिवक्ताओं का कहना है कि बनारस बार एसोसिएशन ने बैठक के बाद ही निर्णय होगा. यदि अनुमति मिलनी भी होगी तो दोपहर 2 बजे के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

Also Read: सुबह की न्यूज डायरी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे से जुड़ी दो याचिकाओं पर आज आ सकता है कोर्ट का फैसला
एसोसिएशन को पत्र लिखा है ताकि…

अधिवक्ता मदन मोहन ने कहा कि पूरे प्रदेश में अध‍िवक्‍ताओं की ओर से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया है. मगर वाराणसी में विशेष प्रकरण की सुनवाई चल रही है. ज्ञानवापी प्रकरण पर पूरे देश की नजरें हैं. इस वजह से हड़ताल के बीच सुनवाई करवाने को लेकर हम लोगों ने बार एसोसिएशन को पत्र लिखा है ताकि हम सब सहभागी बन सकें.

Also Read: ज्ञानवापी मस्जिद केस पर सुप्रीम सुनवाई- शिवलिंग की सुरक्षा सुनिश्चित हो, लेकिन नमाज बाधित न हो
अनुमत‍ि पर क्‍या बोले?

अध्यक्ष बनारस बार एसोसिएशन धीरेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि कार्रवाई करने को लेकर मिली एप्लिकेशन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. अभी हम लोग पूरा सर्वे कर रहे हैं कि अदालत बैठी है या नहीं. विशेष सचिव ने जो अधिवक्ताओं के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की है, उसके विरोध में सारा अधिवक्ता समाज उसकी निंदा करता है. पूरे प्रदेश में 18 से 20 जगह पर प्रदेश के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं. अपने-अपने ढंग से वे आंदोलन कर रहे हैं. ज्ञानवापी मसले पर बहस की अनुमति प्रदान करने के लिए हम तब तक स्वीकृति नहीं दे सकते हैं जब तक हमारे विशेष कार्यकारिणी सदस्य से हम बात नहीं कर लेते. यदि अनुमति देने की भी स्थिति बनेगी तो 2 बजे के बाद की ही बनेगी.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version