UP News: 65 साल के बुजुर्ग को काटने लगा था अकेलापन, 24 साल की युवती का थामा हाथ, जीवन में भरे खुशियों के रंग

UP News: बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र में 6 बेटियों के पिता ने 24 साल की लड़की से शादी की है. इतना ही नहीं 65 साल के बुजुर्ग ने अपनी शादी में जमकर ठुमके भी लगाए. जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar | February 6, 2023 11:21 AM

UP News: सच ही कहा है प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. शायद यही प्यार की खूबसूरती है. इस बीच यूपी के बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां 6 बेटियों के पिता ने 24 साल की लड़की से शादी की है. इतना ही नहीं 65 साल के बुजुर्ग ने अपनी शादी में जमकर ठुमके भी लगाए. जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला जमीन हुसैनाबाद गांव का है. जहां चौधरी गांव के निवासी नकछेद यादव ने अपने से 41 साल छोटी नंदिनी नाम की युवती से शादी की है. शादी करने वाले नकछेद की 6 बेटियां हैं जिनकी वह शादी कर चुके है. बुजुर्ग नकछेद ने अपनी बारात में जमकर डांस भी किया. अभी नकछेद की शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

शादी कर खुश हैं नकछेद

बता दें नकछेद यादव ने छत्तीसगढ़ के रांची निवासी नंदिनी यादव जिनकी उम्र 23 वर्ष है से शादी की है. इनकी शादी में करीब 50 बाराती- घराती शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नकछेद की पहली पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो गई थी और वह अकेला हो गया था. जिसके कारण उसने अपने परिवार की सहमति से दूसरी शादी करने का फैसला लिया. नकछेद अपनी दूसरी पत्नी नंदिनी से दूसरी शादी कर बहुत खुश हैं.

Also Read: UP: बाराबंकी के जैदपुर में अनहोनी की आशंका, घर से स्‍कूल गईं 2 चचेरी बहनें लापता, साइक‍िल और ड्रेस बरामद
क्या बताया नकछेद ने

नकछेद यादव ने बताया कि उसने अकेलापन दूर करने के लिए नंदिनी से शादी रचाई है. नकछेद बताते हैं कि दोनों की मुलाकात रांची में हुई थी. यही से दोनों के बीच प्रेम संबंध बढ़ गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और रविवार को दोनों ने माता के मंदिर में सात फेरे ले लिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version