कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 5 गर्भवती, प्रियंका गांधी ने लगाए ये आरोप…

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है.वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, कानपुर के एक राजकीय बालिक संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद स्थानिय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन लड़कियों की जांच कराई. जिसमें 57 लड़कियों को जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं 5 संक्रमित बालिकाएं गर्भवती हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 22, 2020 10:00 AM

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है.वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, कानपुर के एक राजकीय बालिक संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद स्थानिय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन लड़कियों की जांच कराई. जिसमें 57 लड़कियों को जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं 5 संक्रमित बालिकाएं गर्भवती हैं.

5 संक्रमित बालिकाएं गर्भवती 

कोरोना संक्रमित लड़कियों को जांच के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया जहां इन संक्रमित लड‍़कियों में 5 लड‍़कियां गर्भवती पाई गईं. इस खबर के बाहर आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों के कोरोना संक्रमित व गर्भवती होने की खबर आग के तरह फैलने लगी.

प्रियंका गांधी ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी 

इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूपी सरकार के उपर प्रहार किया.उन्होंने अपने फेसबूक पेज पर लिखा कि- ” कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक तथ्य आया कि 2 बच्चियां गर्भवती निकलीं और एक को एड्स पॉजिटिव निकला. मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है. यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है. ऐसे में पुनः इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांचों के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है. लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं.

कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 5 गर्भवती, प्रियंका गांधी ने लगाए ये आरोप... 2
जिला मजिस्ट्रेट ने कही ये बात

कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा ,” एक सरकारी संरक्षण गृह में 57 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनमें से 5 लड़कियां गर्भवती हैं, उन्हें विभिन्न स्थानों से विभिन्न POCSO मामलों के तहत वहां लाया गया था. पांचो बालिकाएं पहले से ही गर्भवती थीं, जब उन्हें संरक्षण गृह में लाया गया था. इसके अलावा, संरक्षण स्थल पर रहने वाली 2 अन्य लड़कियां भी हैं जो गर्भवती हैं. लेकिन इन्हें कोरोना जांच में निगेटिव पाया गया है.

बता दें कि प्रशासन ने अब इस बालिका गृह को सील कर दिया है. साथ ही यहां के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version