Hathras News: खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रक में भिड़ंत, 3 की मौत, 1 घायल

बरेली से राजस्थान स्थित खाटू श्याम के मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

By Prabhat Khabar | November 3, 2022 12:15 PM

Hathras News: हाथरस से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां बरेली से राजस्थान स्थित खाटू श्याम के मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

हाथरस के जाऊ नहर मोड़ के निकट हुआ हादसा

दरअसल, हाथरस में गुरुवार की तड़के सुबह बरेली से राजस्थान स्थित खाटू श्याम के मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हसायन कोतवाली क्षेत्र के जाऊ नहर मोड़ के निकट बरेली से श्रद्धालुओं से भरी 3 कारें राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं. उनमें से एक कार जैसे ही मथुरा-बरेली मार्ग के पास जाऊ नहर के मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में तीन की मौत, 1 घायल

कार और ट्रक के भीषण सड़क हादसे में कार सवार बरेली निवासी जय, आशीष, अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार मनोज घायल हो गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घायल युवक ने की मृतकों की पहचान

हाथरस डीएम रमेश रंजन ने बताया कि, बरेली से कुछ लोग 3 कारों से राजस्थान जा रहे थे. उनमें से एक कार सुबह 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है. घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है, घायल युवक ने ही मृतकों की पहचान की है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version