Utility News: यद‍ि आपने भी आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया है तो ऐसे करें अपडेट…

जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा सामूहिक रूप से अलीगढ़ में आधार कार्ड अपडेट के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी जनसेवा केंद्रों को इस बाबत आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि कोई भी अपना आधार आसानी से अपडेट करा सके.

By Prabhat Khabar | November 4, 2022 7:16 PM

Aligarh News: अगर आपने अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया है तो उसे अब अपडेट कराने का समय आ गया है. जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा अलीगढ़ में आधार अपडेट के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

विशेष अभियान में तेजी लाने के निर्देश

जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा सामूहिक रूप से अलीगढ़ में आधार कार्ड अपडेट के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी जनसेवा केंद्रों को इस बाबत आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि कोई भी अपना आधार आसानी से अपडेट करा सके. अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने आधार अपडेट कराने के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.

आधार कार्ड है 10 साल पुराना तो…

अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए हैं, तो अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर आधार अपडेट व आनलाइन SSUP के माध्यम से अपडेट करायें. आधार से केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है, इसलिये इसका अपडेटेड होना जरूरी है. आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं, विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नम्बर हमेशा अपडेट रखें.

आधार ऐसे कराएं अपडेट…

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय से अंशुल श्रीवास्तव ने बताया कि अपना आधार 2 प्रकार से अपडेट करा सकते हैं…

  • ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते हैं, जिसके लिये निर्धारित शुल्क 25 रूपये है.

  • अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिये शुल्क 50 रुपये है.

नजदीकी आधार केंद्र का पता ऐसे जानें…

अपने नजदीकी आधार केन्द्र का पता जानने के लिये https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें. आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिये शहरी एवं ग्रागीण क्षेत्रों में अस्पतालों, पंचायत घरों में विशेष शिविर लगाये जाने के निर्देश दिये हैं. ऐसे महिला एवं पुरुष बालक एवं बालिकाओं जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है, वह अपना नया आधार कार्ड भी बनवा लें. अलीगढ़ में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु विभिन्न स्थानों पर आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं. इनके माध्यम से जनसामान्य अपने आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं.

Also Read: Aligarh News: कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा अलीगढ़ का हैबिटेट सेंटर, सीएम योगी ने किया था लोकार्पण

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version