वायु सेना के हेलीकॉप्टर की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, टल गया बड़ा हादसा

Rajasthan News: तकनीकी खराबी के बाद भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम ने हेलीकॉप्टर की जांच की, इसके बाद हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित उड़ान भरी और फिर फलोदी हवाई अड्डे पर पहुंचा.

By Pritish Sahay | March 12, 2023 7:56 PM

Rajasthan News: तकनीकी खराबी के बाद भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. भारतीय वायुसेना ने कहा कि उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी हो गई थी, जिसके बाद उसे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बता दें, वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने राजस्थान के जोधपुर के पास पीलवा गांव में एहतियातन में लैंडिंग की थी.

जांच के बाद फिर से भरी उड़ान: वहीं, वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम ने हेलीकॉप्टर की जांच की, इसके बाद हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित उड़ान भरी और फिर फलोदी हवाई अड्डे पर पहुंचा.

वहीं, घटना को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एमआई-17 हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई थी. जिसके बाद सेना की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर कमी को ठीक किया, जिसके बाद हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी.

Also Read: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर केन्द्र सख्त, पंजाब सरकार से मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version