Rourkela News: ओपीएससी में राउरकेला के आकाश सुना को 292वां व राजगांगपुर के श्रीकांत साहनी को 308वां रैंक

Rourkela News: ओडिशा प्रशासनिक सेवा परीक्षा में राउरकेला और राजगांगपुर के युवाओं की सफलता से हर्ष है. उन्हें बधाइयों का तांता हुआ है.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 27, 2025 11:31 PM

Rourkela News: राउरकेला और राजगांगपुर के प्रतिभाशाली युवाओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है. ओडिशा प्रशासनिक सेवा परीक्षा (ओपीएससी) में स्थानीय दो युवाओं ने सफलता हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

मयूरभंज जिले के जसीपुर कॉलेज में व्याख्याता हैं डॉ आकाश सुना

राउरकेला सेक्टर-3, बलांगीर बस्ती निवासी डॉ आकाश सुना ने परीक्षा में 292वीं रैंक प्राप्त कर गौरव दिलाया है. प्रकाश सुना और प्रशांति सुना के पुत्र आकाश ने प्रारंभिक शिक्षा बाजी राउत शिक्षा निकेतन से ली और 2015 में पानपोष कॉलेज से प्लस टू उत्तीर्ण किया. उच्च शिक्षा के लिए आकाश ने हैदराबाद विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एकीकृत एमए पूरा किया और तत्पश्चात जेएनयू, नयी दिल्ली से पीएचडी की. उनकी उपलब्धियों में सातवीं बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 10 में स्थान, 2013 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ छात्र सम्मान तथा 2022 में हैदराबाद विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक शामिल हैं. वर्तमान में वे मयूरभंज जिले के जसीपुर कॉलेज में व्याख्याता हैं. इससे पूर्व 2022 में भी उन्होंने ओपीएससी परीक्षा पास की थी और 490वीं रैंक प्राप्त की थी. उनकी सफलता पर उनकी इस सफलता पर सेक्टर-6 स्थित एससी-एसटी यूथ संगठन के महासचिव महेंद्र कुंभार व अन्य लोगों ने प्रसन्नता जतायी है.

आर्थिक तंगी और आंख की कमजोरी के बाद भी श्रीकांत ने नहीं हारी हिम्मत

राजगांगपुर तालकी पाड़ा निवासी श्रीकांत साहनी ने कड़े संघर्ष और परिश्रम से 308वां रैंक प्राप्त किया है. आर्थिक तंगी और बचपन से एक आंख की कमजोरी के बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद श्रीकांत ने झारबेड़ा स्थित डालमिया महाविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने इस बार परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित किया है कि सच्चा संकल्प हर कठिनाई को पार कर सकता है. दोनों युवाओं की इस उपलब्धि पर राउरकेला और राजगांगपुर में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी मेहनत और सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है