Sambalpur News: अनुगूल में एकतरफा प्रेम में विफल होने पर की थी शादीशुदा महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Sambalpur News: अनुगूल पुलिस ने नाल्को क्वार्टर लाइन में महिला की हत्या के मामले में पलंबर का काम करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | January 16, 2026 12:33 AM

Sambalpur News: अनुगूल पुलिस ने एक महीने से अधिक पुराने एक महिला की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम निवेदन ठुकाराये जाने से नाराज पलंबर का काम करने वाले एक युवक ने इस विवाहिता की हत्या गला घोंटकर कर दी थी. पुलिस ने आरोपी अनुगूल सदर थाना अंतर्गत बाराशिंगा गांव निवासी तपन साहू (27) को गिरफ्तार कर लिया है.

एक दिसंबर को हुई थी घटना, पुलिस कर रही थी जांच

गुरुवार काे हुई प्रेसवार्ता में अनुगूल एसपी राहुल जैन ने बताया कि प्लंबर का काम करने वाले तपन ने शादीशुदा महिला से एकतरफा प्रेम करता था. उसने महिला को प्रेम निवेदन किया, लेकिन जब वहां से इनकार कर दिया गया, तो उसने महिला की हत्या कर दी. विदित हाे कि एक दिसंबर को नाल्को कॉलोनी के गुंडिचा मंदिर इलाके में क्वार्टर नंबर बी-2001 में रहने वाले नाल्को कर्मचारी कार्तिक चंद्र प्रधान की पत्नी मधुस्मिता प्रधान (37) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. एसपी के मुताबिक, आरोपी नाल्को में एक कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के अधीन काम करता था. अगर कोई दिक्कत होती थी, तो वह समय-समय पर क्वार्टर लाइन में जाकर लोगों के घरों में काम करता था. पहले भी वह उस क्वार्टर में काम कर चुका था और वह मृतक महिला को एकतरफा प्रेम करता था. घटना वाले दिन जब महिला अकेली थी, तो वह कुछ काम करने के बहाने उसके घर गया और उसे प्रपोज किया. जब मधुस्मिता ने उसे रोका, तो उसने उसका गला घोंटकर उसे मार डाला. पुलिस ने आरोपी के पास से महिला के सोने के गहने और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना का क्राइम सीन भी रिक्रीएट किया. जिसमें दिखाया गया कि किस तरह से आराेपी ने महिला की हत्या की थी.

राजगांगपुर : पेड़ से लटका मिला युवक का शव

राजगांगपुर ब्लॉक के जामपालीपाड़ा अंचल में गुरुवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. इसकी सूचना से अंचल में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए राजगांगपुर अस्पताल भेज दिया. युवक की पहचान घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर रानीबंध स्कूल की पीछे बस्ती में रहने वाले विकास महानंदिया (25) के रूप में हुई है. उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. घर से करीब एक किलोमीटर दूर शव मिलना कई तरह के प्रश्न खड़े कर रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है