Rourkela News: आरएसपी ने इंदिरा गांधी और हिरण पार्क में शुरू करवाया पानी का छिड़काव

Rourkela News: आरएसपी की ओर से पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए इंदिरा गांधी पार्क और हिरण पार्क में पानी का छिड़काव समेत अन्य एहतियाती उपाय किये गये हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 24, 2025 11:29 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर और हिरण पार्क के जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए अपने बागवानी विभाग के जरिये कई सक्रिय कदम उठाये हैं. इन कदमों का उद्देश्य चिड़ियाघर के विविध निवासियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ आवास सुनिश्चित करना है, जिसमें 18 प्रजातियों के 200 प्राणी शामिल हैं.

तेंदुओं, भालुओं, वानर और मैकॉ के बाड़ों में लगे एयर कूलर

तापमान कम करने के लिए पानी के टैंकरों का उपयोग करके तेंदुओं, भालुओं, हिरणों और वानर के बाड़ों के अंदर नियमित रूप से ठंडे पानी का छिड़काव किया जा रहा है. उच्च तापमान से राहत देने के लिए तेंदुओं, भालुओं, वानर और मैकॉ के बाड़ों में एयर कूलर लगाये गये हैं. भालू, हिरण और एमू के लिए बाड़ों में पानी के कुंडों को अच्छी तरह से साफ किया गया है, ताकि जानवरों के लिए स्वच्छ स्नान क्षेत्र उपलब्ध कराया जा सके. गर्मी के मौसम में स्वच्छता बनाये रखने और संक्रमण को रोकने के लिए औषधीय कीटाणुनाशकों का उपयोग करके बाड़ों को नियमित रूप से साफ किया जा रहा है. हिरणों, सांभर, नीलगाय और ईमू के बाड़ों के अन्दर तालाबों में ठंडे पेयजल की निरंतर आपूर्ति की जा रही है.

जानवरों के आहार में इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट किया गया शामिल

निर्जलीकरण और गर्मी के प्रभाव को रोकने के लिए, जानवरों के आहार में इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट, रसीला चारा और पीने के पानी के साथ मिश्रित तनाव-रोधी फॉर्मूलेशन शामिल हैं, खासकर वानर, पक्षियों और हिरणों के लिये. सतह के तापमान को कम करने और ठंडक प्रदान करने में मदद करने के लिए हर दूसरे दिन जानवरों के शेड पर पानी छिड़कने के लिए पानी के टैंकरों का भी उपयोग किया जा रहा है. संवेदनशील और लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए विशेष देखभाल की जा रही है, ताकि उनके शरीर के तापमान को नियंत्रित करने और ठंडा रखने के लिए हर समय जल निकायों तक वे आसानी से पहुंच सके. उल्लेखनीय है कि, ओडिशा के दूसरे सबसे बड़े एकीकृत चिड़ियाघर इंदिरा गांधी पार्क में सालाना लगभग एक लाख से अधिक दर्शक आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है