Jharsuguda News: दूसरा ऐश पोंड बना रही निजी कंपनी पर बिफरे ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी दी

Jharsuguda News: सिरियापाली गांव में एक निजी कंपनी की ओर से इलाके में दूसरा ऐश पोंड बनाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 16, 2025 11:52 PM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले के कोलाबीरा प्रखंड के सिरियापाली गांव में एक निजी कंपनी की ओर से इलाके में दूसरा ऐश पोंड (औद्योगिक राख का तालाब) बनाने के कदम का कड़ा विरोध किया है. निवासियों ने झारसुगुड़ा के जिलाधीश को तीन सूत्री मांगपत्र भी सौंपा है, जिसमें उनकी शिकायतों के समाधान के लिए तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया है.

लोगों की मांगों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

ग्रामीणों के अनुसार, उक्त कंपनी ने परमानपुर पंचायत के सिरियापाली मौजा में लगभग 200 एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण कर लिया है, जहां एक ऐश पोंड बना है और चालू है. अब कंपनी द्वारा प्रस्तावित दूसरे ऐश पोंड के लिए हाल ही में मिट्टी का परीक्षण किया है, जिसकी भनक लगते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों ने पहले के पुनर्वास और विकास प्रतिबद्धताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने दावा किया कि निर्माण पूरा होने के बावजूद दो-तीन साल पहले पहला ऐश पोंड ढहने के बाद से, कंपनी सिरियापाली में कोई भी विकास कार्य शुरू करने या प्रभावित परिवारों की लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है. उन्होंने कंपनी पर बार-बार की गयी उनकी अपीलों को नजरअंदाज करने और ऐश पोंड क्षेत्र में जमीन गंवाने वालों की चिंताओं को अनदेखा करने का आरोप लगाया.

जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन, हस्तक्षेप की मांग

जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में सभी विस्थापित परिवारों के लिए स्थायी रोजगार, गांव के विकास कार्यों का तत्काल क्रियान्वयन तथा तालाब परियोजना के कारण भविष्य में आजीविका, कृषि उत्पादकता या पशुधन को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए उचित मुआवजे का लिखित आश्वासन देने की मांग शामिल हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उनके और उक्त कंपनी के बीच स्थायी समाधान के लिए मध्यस्थता करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे कंपनी के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है