Bhubaneswar News: 31 दिसंबर की मध्यरात्रि में श्रीमंदिर न खोला जाये : विहिप

Bhubaneswar News: विश्व हिंदू परिषद ने 31 दिसंबर की मध्यरात्रि में श्रीमंदिर नहीं खोलने का आग्रह विधि मंत्री और श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक से किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 29, 2025 11:21 PM

Bhubaneswar News: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने श्रीजगन्नाथ मंदिर को 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से खोलने की परंपरा पर आपत्ति जताते हुए इसे सनातन हिंदू परंपराओं के प्रतिकूल बताया है. परिषद ने ओडिशा के विधि मंत्री और श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक को सलाह दी है कि इस प्रथा पर पुनर्विचार किया जाये.

मध्यरात्रि में मंदिर खोले जाने की परंपरा शुरू होना धार्मिक दृष्टिकोण से उचित नहीं

सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद, ओडिशा पूर्व के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने कहा कि भगवान श्रीजगन्नाथ सनातन हिंदुओं की आस्था और आराध्य देव हैं तथा उनकी सभी परंपराएं प्राचीन काल से शास्त्रसम्मत रीति-नीति के अनुसार संपन्न होती आ रही हैं. लेकिन बीते कुछ वर्षों से एक जनवरी को मध्यरात्रि में मंदिर खोले जाने की परंपरा शुरू होना धार्मिक दृष्टिकोण से उचित प्रतीत नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह विषय अत्यंत संवेदनशील है, क्योंकि हिंदू धर्म में नववर्ष की मान्यता चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से जुड़ी है, जिसका उल्लेख वेदों और शास्त्रों में भी मिलता है. प्रकृति के परिवर्तन के साथ नववर्ष मनाने की परंपरा वैज्ञानिक और पौराणिक दोनों दृष्टियों से प्रमाणित है. ऐसे में केवल कैलेंडर तिथि परिवर्तन के आधार पर भगवान जगन्नाथ की दैनिक नीतियों में परिवर्तन करना अनुचित है.

श्रीमंदिर की पारंपरिक दैनिक नीतियां स्वाभाविक रूप से संपन्न होनी चाहिए

प्रो मिश्र ने कहा कि भगवान जगन्नाथ को ‘मानव लीला’ का अधिष्ठाता मानते हुए उन्हें रात्रि में जागरण के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए और श्रीमंदिर की पारंपरिक दैनिक नीतियां स्वाभाविक रूप से ही संपन्न होनी चाहिए. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह-संपादक उमाशंकर आचार्य और विहिप के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पवित्र कुमार स्वांई ने कहा कि परिषद इस मांग को लेकर श्रीमंदिर प्रशासन के प्रमुख सचिव, गजपति महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति तथा विधि एवं लोक निर्माण मंत्री तक अपनी बात रख चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है