Sambalpur News: छात्रों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाना एनइपी का लक्ष्य : धर्मेंद्र प्रधान
Sambalpur News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने प्रथम पर्वण व संबलपुरी प्राइम पुस्तक का विमोचन किया. इससे मातृभाषा में पढ़ाई करना आसान होगा.
Sambalpur News: जिला खनिज निधि सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दो पुस्तिकाओं प्रथम पर्वण और संबलपुरी भाषा शिक्षा पुस्तिका संबलपुरी प्राइम का लोकार्पण मंगलवार को किया. उन्होंने कहा कि इससे शिशु वाटिका और पहली कक्षा में मातृभाषा में पढ़ाई आसान और समझने योग्य हो जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) का लक्ष्य छात्रों में पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाना है.
एनइपी लागू करने के लिए राज्य सरकार की सराहना की
श्री प्रधान ने कहा कि दो अप्रैल को 45,000 बच्चों ने स्कूल में प्रवेश लिया था. राज्य सरकार ने पूरे राज्य में ओड़िया पखवाड़ा मनाया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या कम करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक प्रगति हुई है. भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी महत्वपूर्ण नीतियों को पठन-पाठन के माध्यम से क्रियान्वित करने के लिए जिले के सफल प्रयासों की सराहना की. इस कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित, विधायक टंकधर पुजारी, उत्तरांचल राजस्व अधिकारी सचिन रामचंद्र जाधव, आइजी हिमांशु कुमार लाल, जिलापाल अबोली सुनील नरवणे, एसपी स्मित पी परमार, बहुभाषी शिक्षा, भाषा और शिक्षण फाउंडेशन, नयी दिल्ली के राष्ट्रीय सलाहकार महेंद्र कुमार मिश्रा, बहुभाषी विशेषज्ञ, भाषा और शिक्षण फाउंडेशन, रायपुर छत्तीसगढ़ के संजय गुलाटी, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राधाकांत गड़तिया उपस्थित थे.
बरगढ़ : एइएम इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
बरगढ़ के गंगाधर नगर स्थित एइएम इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बरगढ़ लोकसभा सांसद प्रदीप पुरोहित और विधायक अश्विनी कुमार षाडंगी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. सांसद प्रदीप पुरोहित ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया, वहीं विधायक ने सभी के लिए सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन डॉ जसबीर सिंह ने की. प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
