Rourkela News: यूजीआइइ को मिला जोनल चैंपियन का खिताब, निकला विजय जुलूस

Rourkela News: कटक में आयोजित राज्य स्तरीय पॉली फेस्ट प्रतियोगिता 2025 में यूजीआइइ को जोनल चैंपियन का खिताब मिला है. इससे संस्थान में हर्ष है.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 12, 2025 11:36 PM

Rourkela News: यूजीआइइ के 63 छात्र-छात्राओं ने 3 व 4 मार्च को कटक में आयोजित राज्य स्तरीय पॉली फेस्ट प्रतियोगिता-2025 की विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया और सफलता हासिल की. इस सफलता का जश्न मनाने के लिए बुधवार को यूजीआइइ ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. जो यूजीआइइ से शुरू होकर कॉलेज, स्टाफ कॉलोनी और जेल रोड से होते हुए संस्थान परिसर में समाप्त हुआ. विजय जुलूस का मुख्य आकर्षण विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियन इंजीनियर अशोक की उपस्थिति थी, जिन्होंने छात्रों को प्रेरित किया. 72 वर्ष की उम्र में भी वह आज भी फिट हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सफलता प्राप्त कर चुके हैं.

तीन वर्षों से चैंपियन रहा है यूजीआइइ

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रेणियां स्केल मॉडल प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला), मोनो एक्ट (पुरुष एवं महिला), शॉट पुट थ्रो (पुरुष), क्लासिकल डांस सोलो (महिला), द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रेणियां ग्रुप क्लासिकल डांस (महिला), ग्रुप मॉडर्न डांस (महिला), ग्रुप मॉडर्न डांस (पुरुष), माइम (पुरुष एवं महिला), तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रेणियां ग्रुप क्लासिकल डांस (पुरुष), ग्रुप सिंगिंग (पुरुष एवं महिला) तथा फुटबॉल में लड़कियों की टीम उपविजेता रही. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यूजीआइइ जोनल चैंपियन के रूप में उभरा. यूजीआइइ इस जोन में तीन वर्षों से चैंपियन रहा है.

प्राचार्य ने उपलब्धियों को सराहा, छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

संस्थान की प्राचार्या प्रगति दास ने छात्रों की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे संस्थान पर गर्व है. उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए बधाई दी. समारोह का संचालन महासचिव सुभेंदु पंडा ने किया, उन्होंने 34 साल पुरानी यादों को ताजा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह 1975 के बाद 1991 में यूजीआइइ अंतर तकनीकी एथलेटिक्स मीट में चैंपियन बना था. इस विजय समारोह के सुचारू संचालन में उपाध्यक्ष सजल बनर्जी, ललिटेंदु मिश्रा और बैलोचन सामल, सचिव तपस जेना, कोषाध्यक्ष प्रभात रंजन त्रिपाठी, सह-कोषाध्यक्ष मनोज महंत, कार्यकारी परिषद के सदस्य प्रदीप साहू, कौस्तभ पंडित, पंकज सामंत, सुभाषिनी जेना, सक्रिय सदस्य अमर साहू, संजीव साहू और यूजीआईई के विभिन्न विभागों के प्रमुख, शिक्षक और कर्मचारी और कई छात्र शामिल हुए. अंत में सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है