Sambalpur News: देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

Sambalpur News: बरगढ़ पुलिस ने जीरा नदी ब्रिज के पास छापेमारी कर देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 7, 2025 11:35 PM

Sambalpur News: बरगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर जीरा नदी ब्रिज (अंबापाली) के पास छापेमारी कर शेख वाहिद अली और तनमय बाग को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, तीन खाली कारतूस और तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों में शेख वाहिद अली केंद्रापाड़ा जिला के जयपुर तथा तनमय बाग सोनपुर जिला के ब्राह्मणी पाली का निवासी है.

दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले

पुलिस ने बताया कि तनमय बाग के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वहीं शेख वाहिद अली पर भी कई पुराने आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम और आइपीसी की धाराएं शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई छह अक्तूबर को एसपी प्रह्लाद सहाय मीणा के निर्देशन में शुरू किये गये बड़े अभियान की कड़ी है. इस अभियान में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें छत्तीसगढ़ और अन्य जिलों के अंतरराज्यीय अपराधी शामिल थे. पुलिस ने 1500 बोतल कफ खांसी सिरप, पांच देशी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस, 16 मोबाइल, पांच वाहन और 57,200 रुपये नकद बरामद किये थे. पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर उनके नेटवर्क कहां-कहां तक फैले हुए हैं और किस मकसद से यह पिस्तौल यहां पर लेकर आ रहे हैं, इसकी जांच चल रही है. शेष नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच जारी है.

ब्रजराजनगर : डकैती की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

ब्रजराजनगर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार की रात ब्रजराजनगर थाना प्रभारी धवलेश्वर साहू को सूत्रों से सूचना मिली कि दो असामाजिक तत्व ओपीएम कॉलोनी क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे हैं. इसके बाद थाना प्रभारी साहू के निर्देश पर एसआइ एम पाणिग्रीही पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल और छुरी जब्त की गयी है. उनकी पहचान डीला नामदेव (27) और स्वप्ना रोहिदास (32) के रूप में हुई है. डीला पर 11 और स्वप्ना पर विभिन्न थानों में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं और दोनों के खिलाफ अदालत में सुनवाई चल रही है. दोनों को मंगलवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है