Rourkela News: आतंकी हमले में मृत लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि

Rourkela News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों को बंडामुंडा डी केबिन के जय हिंद क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 24, 2025 12:21 AM

Rourkela News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों को बंडामुंडा डी केबिन के जय हिंद क्लब के सदस्यों ने बुधवार की शाम श्रद्धांजलि दी. क्लब के सदस्यों ने दो मिनट मौन रखा और हाथ में मोमबत्ती लेकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की गयी. यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम संतोष कुमार दास के नेतृत्व में हुआ. जय हिंद क्लब के अविनाश यादव, नागेश जगदल्ला, राजा चौधरी, चूड़ामणि तांती, पंचम प्रधान, घनश्याम तांती, शंभू जोशी, अनमोल पोद्दार, टिंकू गोप समेत अन्य मौजूद थे.

राउरकेला के युवाओं ने कटरा में किया प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में राउरकेला के युवाओं ने कटरा में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस आतंकी हमले को कायराना हमला बताकर कड़ी निंदा की गयी. वहीं भारत सरकार से इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. इसके अलावा इस घटना के प्रतिवाद में मंगलवार को कटरा बंद को लेकर सैलानियों की मदद भी की गयी. जिसमें सैलानियों के लिए भोजन की व्यवस्था समेत बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की गयी. राउरकेला के युवाओं में अविनाश प्रधान, श्रीनिवास प्रधान, रंजन सिंह, अंकुश वर्मा, असीम परिडा, अभिषेक लकड़ा, पप्पू साहू समेत कटरा के निवासियों और दुकानदारों का सहयोग रहा.

झारसुगुड़ा : पहलगाम में आतंकी हमले में मृत लोगों को डीएवी परिवार ने दी श्रद्धांजलि

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद लोगों की याद में डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में डीएवी परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को किया गया. विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार पंडा की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में शिक्षकों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन प्रार्थना की. शिक्षकों ने देश में हो रही आतंकवादी घटनाओं की कड़ी निंदा की तथा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि इसका सफाया होनाचाहिए. शिक्षक अलेक बिहारी साहू ने स्वागत भाषण दिया, जबकि सुकन्या महापात्रा और अनामिका रानी ने सभा का संचालन किया. प्रतियोगिता में विजयी शिक्षक देवाशीष श्यामल को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है