Sambalpur News: गुदगुदा महोत्सव से लुप्त हो रही कला को मिलेगी पहचान : प्रदीप बलसामंत

Sambalpur News: तीन दिवसीय गुदगुदा महोत्सव का समापन बुधवार देर शाम हुआ. इसमें खुर्दा, संबलपुर और बलांगीर के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 11, 2025 12:23 AM

Sambalpur News: कुचिंडा कॉलेज खेल मैदान में तीन दिवसीय गुदगुदा महोत्सव बुधवार देर रात संपन्न हो गया. महोत्सव समिति के अध्यक्ष तथा कुचिंडा एसडीएम डॉ गौरवमय प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित समापन उत्सव में विशेष अतिथि सहकारिता मंत्री प्रदीप बलसामंत और झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि गुदगुदा महोत्सव से लुप्त हो रही कला को नयी पहचान मिलेगी. सहकारिता मंत्री सामंत ने कहा कुचिंडा अनुमंडल में बाकी बचे 21 स्टॉक यार्ड शीघ्र बनाये जायेंगे.गुदगुदा महोत्सव को शुरू करने वाले तत्कालीन उप जिलापाल वटकृष्ण देहुरी एवं गुदगुदा महोत्सव नामकरण करने वाले पूर्व उप जिलापाल विभूति भूषण बेहेरा को अतिथियों ने सम्मानित किया. गीतकार तथा नाट्य निर्देशक अतुल्य महाकुल, कलाकार परशुराम मिश्र, वन सुरक्षा व्यवस्था प्रचलन कर जंगल सुरक्षित करने वाले किनाबगा वन सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया.

संबलपुर से राउरकेला तक बनेगा आर्थिक कॉरिडोर, विकास में होगा सहायक

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक ने महोत्सव को सफल बनाने में सभी के सहयोग और भागीदारी के लिए आभार जताया. कहा कि जनता की सरकार इस क्षेत्र के विकास को महत्व दे रही है. संबलपुर से राउरकेला तक आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण की योजना बनायी जा रही है, जो अंचल के विकास में एक बड़ा कदम होगा. इस कॉरिडोर से सबसे ज्यादा फायदा हमारे कुचिंडा को होगा. यहां एक स्टेडियम बनने जा रहा है, जो युवा पीढ़ी और खेलों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मलय बेहेरा ने मंच संचालन और संयोजक सूरथ नायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

पाइक, संबलपुरी और दशभुजा गोटीपुअ नृत्य ने मोहा मन

समारोह के तीसरे दिन खुर्दा के कलाकारों ने प्रसिद्ध पाइक नृत्य, केंद्रापड़ा के कलाकारों ने ओडिसी नृत्य, संबलपुर के कलाकारों ने संबलपुरी नृत्य, पुरी रघुराजपुर के कलाकारों ने दशभुजा गोटीपुअ नृत्य तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. तीन दिवसीय महोत्सव के आयोजन में सभी प्रशासनिक अधिकारियों समेत सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया. महोत्सव में लगे खानेपीने के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे. दहीबड़ा चाट, चना चाट, डोसा, लस्सी और फास्ट फूड के स्टॉलों पर लंबी कतार देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है