Rourkela news: आरएसपी कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित, विजेता पुरस्कृत

Rourkela news: आरएसपी के कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय शटल कप बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडोर स्टेडियम, सेक्टर-20 में संपन्न हुआ.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 29, 2025 1:03 AM

Rourkela news: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय आरएसपी शटल कप बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडोर स्टेडियम, सेक्टर-20 में संपन्न हुआ. समापन समारोह में राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा मुख्य अतिथि थे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), बीआर पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियेाजनाएं), एसपालचौधरी, कई मुख्य महा प्रबंधक और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

45 वर्ष से कम आयु के महिला एकल वर्ग में निवेदिता चैंपियन

इस आयोजन में 45 वर्ष से कम आयु के महिला एकल वर्ग में प्रबंधक (एनपीएम), निवेदिता बेहेरा टूर्नामेंट की चैंपियन रहीं इसी तरह से 45 वर्ष से अधिक आयु के महिला एकल वर्ग में उपमहाप्रबंधक (पावर डिस्ट्रीब्यूशन) शांति कुमारी टूर्नामेंट की चैंपियन थीं, जबकि वरिष्ठ कार्यपालक सहायक (मानव संसाधन), रंजीत कौर इस आयोजन की उपविजेता रहीं. इसी तरह से 45 वर्ष से कम आयु के पुरुष एकल वर्ग में वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम) नवीन राजवरपु टूर्नामेंट के चैंपियन रहे. सहायक महाप्रबंधक (कोक ऑवन) एनएमके स्वामी उपविजेता थे.

45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एकल वर्ग में विभुदत्त विजेता

इसी तरह से 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एकल वर्ग में महाप्रबंधक (एसएमएस-2), विभुदत्त मिश्र टूर्नामेंट के चैंपियन जबकि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), बिस्वा रंजन पिल्लई उपविजेता रहे. महिला डबल्स के 45 वर्ष से कम आयु के वर्ग में प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल-2), रीता मुर्मू और सहायक महाप्रबंधक (सीसीडब्ल्यू), दिव्या दाश की टीम विजेता रही, जबकि एसीटी (बीओएम), इप्सिता साहू और एसीटी (विद्युत् वितरण) सुमन योगेश की टीम उपविजेता रही.

विजेताओं को मिले पुरस्कार

इसी तरह, पुरुष डबल्स 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अतिरिक्त सीएमओ (मेडिकल), डॉ मनोज कुमार प्रधान और वरिष्ठ वार्ड परिचारक सह ऑपरेटर, सुनील बेहेरा की टीम विजेता रही, जबकि वरिष्ठ कार्यपालक सहायक (परियोजनायें एवं आधुनिकीकरण), रमेशचंद्र पसायत और वरिष्ठ प्रबंधक (कोक ओवेन्स), रमेश चंद्र बेहेरा की टीम उपविजेता रही. पुरुष डबल्स 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में वरिष्ठ तकनीशियन (टी एंड आरएम), मोहम्मद राशिद और तकनीशियन (ब्लास्ट फर्नेस), तपस स्वाईं की टीम विजेता रही, जबकि फ़िएक्ल्द मेकानिक ऑपरेटर (बीआईएम्), केडी साहा और ओसीटी (बीआईएम्) विजय मुंडा की टीम उपविजेता रही. टूर्नामेंट का संचालन महाप्रबंधक (पी, एच, एस एंड डब्ल्यू), जेपी मिश्र, महा प्रबंधक (एचआर), एस बडपंडा, उपप्रबंधक (क्रीड़ा), आरपाढ़ी ने किया. वरिष्ठ प्रबंधक (उद्यानकृषि), डॉ सत्यनारायण मिश्र ने समापन समारोह का मंच संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है