Rourkela News: 39 महीने के बकाया भुगतान और एनजेसीएस अनुबंध की मांग पर सीटू का प्रदर्शन

Rourkela News: श्रमिक संगठन सीटू ने बिसरा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. इसमें आइजीएच के निजीकरण का भी विरोध किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 8, 2025 11:17 PM

Rourkela News: श्रमिक संगठन सीटू ने सोमवार को बिसरा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. श्रमिक नेताओं ने 39 महीने के बकाया भुगतान, एनजेसीएस समझौते की मांग और शहर सेवाओं तथा इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) की चिकित्सा व्यवस्था के निजीकरण के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठायी. महासचिव बसंत नायक और आरसीडब्ल्यूयू महासचिव विमान माइती ने इस विरोध की अगुवाई की.

एनजेसीएस उप-समिति दो साल बाद नौ दिसंबर को

नेताओं ने 2021 की हड़ताल के बाद भी केवल 13% एमजीबी और 26.5% पर्क का भुगतान होने की बात कही और स्पष्ट किया कि अभी भी 39 महीने का भुगतान बाकी है. उन्होंने बताया कि एनजेसीएस उप-समिति दो साल बाद नौ दिसंबर को बैठक कर रही है. इस प्रतीक्षा के बीच, सीटू पूरे स्टील कारखानों में विरोध प्रदर्शन कर रहा है और सभी मांगों को हल करने के लिए 19 सूत्री मांग पत्र सौंप रहा है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमंत बेहेरा की अध्यक्षता में बैठक भी हुई, जिसमें जीवन बरिहा, सुरेंद्र मोहंती, राजकिशोर प्रधान, सुरेश बेहुरिया, जगनेश्वर साहू, रत्नाकर नायक, प्रदीप सेठी, दिवाकर महाराणा, एचएन यादव ने एनजेसीएस समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने और निजीकरण तथा मजदूर विरोधी गतिविधियों का कड़ा विरोध व्यक्त किया. साथ ही, सीटू ने 33 हजार करोड़ की लागत वाले राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार को शीघ्र लागू करने, स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने, ठेका श्रमिकों की नौकरी की सुरक्षा, शहर सेवाओं के विकास और आइजीएच की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की. उन्होंने खाली आवास क्वार्टर सेवानिवृत्त श्रमिकों को वरिष्ठता के आधार पर और जरूरत के अनुसार राउरकेला के निवासियों को भी उपलब्ध कराने की मांग रखी.

चार नये श्रम कोड वापस लेने की मांग

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार श्रम कोड और राज्य सरकार की आठ घंटे के बजाय 10 घंटे काम कराने व महिलाओं से रात में काम कराने के फैसले को तुरंत वापस लेने की भी मांग की गयी. सीटू ने स्थायी एवं अस्थायी दोनों श्रमिकों को बकाया भुगतान और एनजेसीएस समझौता मिलने तक बड़े पैमाने पर विरोध और प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया. मौके पर सचिन रॉय, एमके पाणिग्रही, परशुराम जेना, विश्वजीत मांझी, प्रभात मोहंती, कुलमणि राउत, पीके षाड़ंगी, विजय परिडा, जन्मेजय घोष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है