Rourkela News: बंडामुडा रेलवे स्टेशन के बाहर बना सार्वजनिक शौचालय चार साल से बंद
Rourkela News: बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के बाहर चार साल पहले सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था. लेकिन यह तब से ही बंद है.
Rourkela News: बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के बाहर एमसीएल की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगभग चार वर्ष पूर्व एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. इसका उद्देश्य स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ आसपास के लोगों को स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना था. लेकिन निर्माण के चार साल बीत जाने के बावजूद यह शौचालय आज तक शुरू नहीं हो सका है और बंद पड़ा हुआ है.
कई बार निकाले गये टेंडर, किसी ठेकेदार ने नहीं दिखायी रुचि
जानकारी के अनुसार, इस सार्वजनिक शौचालय के संचालन के लिए निजी स्तर पर ठेका के माध्यम से चलाने को कई बार टेंडर निकाले गये. लेकिन किसी भी ठेकेदार ने इसमें रुचि नहीं दिखायी. बताया जा रहा है कि बंडामुंडा रेलवे स्टेशन पर कम संख्या में ट्रेनों का ठहराव होने के कारण यात्री आवागमन अपेक्षाकृत कम है. इसी वजह से ठेकेदारों को इसके संचालन में आर्थिक लाभ की संभावना नजर नहीं आयी और किसी ने भी टेंडर नहीं डाला. जिस कारण यह पब्लिक टॉयलेट पिछले चार वर्षों से बंद है और एक तरह से शो-पीस बनकर रह गया है.
रेलवे प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग
इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे के कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी ने बताया कि बंडामुंडा स्थित इस सार्वजनिक शौचालय को शुरू करने के लिए कई बार टेंडर जारी किये गये, लेकिन अब तक कोई भी ठेकेदार आगे नहीं आया. इसी कारण यह शौचालय शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन को इस दिशा में कोई वैकल्पिक व्यवस्था या नया उपाय करना चाहिए, ताकि स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को बुनियादी सुविधा मिल सके. यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को जल्द से जल्द उपयोग में लाये जाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
