Sundargarh News: सुंदरगढ़ में तेजी से सामान्य हो रहे हालात, इंटरनेट सेवा की गयी शुरू

Sundargarh News: सुंदरगढ़ जिले में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद शुक्रवार को प्रशासन और स्थानीय लोगों के प्रयास से स्थिति सामान्य होने लगी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | January 17, 2026 1:18 AM

Sundargarh News: सुंदरगढ़ जिले में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद उपजा तनाव शुक्रवार को प्रशासन और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से सामान्य होने लगा. नतीजतन प्रशासन ने भी सख्ती में छूट दी और इंटरनेट सेवा को सामान्य कर दिया गया.

शांति समिति की बैठक में सभी पक्षों ने रखी अपनी बात

प्रशासनिक पहल पर शांति समिति की बैठक बुलायी गयी, जिसमें सभी पक्षों ने शामिल होकर जिले के शीर्ष अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखीं. जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, डीआइजी ब्रजेश राय और एसपी अमृतपाल कौर ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील करने के साथ ही भविष्य में ऐसी किसी स्थिति को नहीं उपजने देने को कहा. इससे पहले शहर में स्थितियां सामान्य होने पर इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी. वहीं धारा 163 (बीएनएस) को भी हटा लिया गया है. सुंदरगढ़ में स्थिति सामान्य हो गयी है लेकिन एहतियात के रूप में अभी भी पुलिस बलों को तैनात रखा गया है. फिलहाल सुरक्षा बलों की तैनाती शहर में बनी रहेगी. आगामी दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हालात की समीक्षा करने के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा.

फिलहाल पुलिस बल तैनात रहेंगे

पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश राय ने कहा कि जिलापाल और एसपी के हालात की समीक्षा करने के बाद इंटरनेट सेवा चालू करने और धारा-163 (बीएनएस) को हटाने पर सहमति बनी है. फिलहाल पुलिस बल तैनात रहेंगे और जिलापाल तथा एसपी द्वारा समीक्षा करने के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा. शहर में स्थिति सामान्य है. जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र ने कहा कि शांति कमेटी की बैठक में हर वर्ग के लोगों ने शामिल होकर अपनी-अपनी बात रखी. स्थितियों की समीक्षा के बाद 163 (बीएनएस) को हटाया जा रहा है. साथ ही इंटरनेट सेवा भी दोबारा शुरू कर दी गयी है. कुछ लोगों ने शांति मार्च निकालने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की सलाह दी है जिसपर हम विचार कर रहे हैं.

सुंदरगढ़ झड़प में शामिल होने के आरोप में दो लोग हिरासत में

सुंदरगढ़ के रीजेंट मार्केट में गुरुवार को हुई झड़प के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गये थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और आज सुबह शैक्षणिक संस्थान, बाजार और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद रहे. पश्चिमी रेंज के डीआइजी ब्रजेश राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने झड़प में कथित संलिप्तता के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी जारी है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ कस्बे में पुलिस की कुल तैनाती अब बढ़कर 19 प्लाटून हो गयी है और सुरक्षा एजेंसियां पास के राउरकेला और राजगंगपुर में भी अलर्ट पर हैं. राय ने कहा कि गुरुवार शाम पांच बजे के बाद से कोई नयी हिंसा की घटना नहीं हुई है. सुंदरगढ़ के जिलाधिकारी शुभंकर मोहपात्रा ने बताया कि सुरक्षा उपाय के तौर पर शुक्रवार को सुंदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. मेडिकल स्टोर, दूध वैन और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शहर में सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है