Sambalpur News: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की भी हिरासत में
Sambalpur News: लक्ष्मीडुंगुरी पहाड़ी के पास लाश मिलने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है. मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
Sambalpur News: पश्चिमी ओडिशा के संबलपुर जिले के खेतराजपुर थाना इलाके में स्थित लक्ष्मीडुंगुरी पहाड़ी से एक युवक की लाश मिली है. पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इसका कारण त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया गया है. वहीं इस हत्याकांड के समय मौके पर मौजूद एक अन्य युवक फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश जारी है.
मृतक और मुख्य आरोपी दोनों नाबालिग लड़की से करते थे प्रेम
पुलिस की जांच में पता चला है कि मृत युवक अभय दास का नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था. बाद में इस लड़की का संपर्क आशुतोष से हुआ और दोनों के बीच नये रिश्ते की शुरुआत हुई. इस वजह से तीनों के बीच तनाव बढ़ने लगा. पुलिस के अनुसार, आशुतोष और नाबालिग लड़की ने मिलकर अभय को रास्ते से हटाने की योजना बनायी, ताकि उनका संबंध आगे बढ़ सके. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने योजना के तहत अभय को पहाड़ी पर बुलाया. वहां उसे एक कोल्ड ड्रिंक पिलायी गयी, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था. जैसे ही अभय बेहोश हो गया, उसे चाकू और सर्जिकल ब्लेड से काटकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद उसकी लाश खाई में फेंक आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस के मुताबिक, हत्या में इस्तेमाल नशीला पदार्थ और ब्लेड उस अस्पताल से लाये गये थे, जहां मुख्य आरोपी आशुतोष काम करता था.
मृतक के पिता ने दर्ज करायी थी हत्या की शिकायत
संबलपुर के अतिरिक्त एसपी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बुधवार को खेतराजपुर थाना में रामानंद दास ने केस नंबर 322/25 के तहत शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया था कि रामानंद दास का बेटा आठ दिसंबर से लापता था और बहुत खोजने पर भी वह नहीं मिला. जब वह घर लौट रहे थे, तो रास्ते में उन्होंने उनके बेटे की स्कूटी देखी. उन्होंने सोचा कि शायद वह रास्ते के किनारे स्कूटी रखकर पेट्रोल लेने गया होगा. इसलिए उन्होंने आसपास के इलाके में उसे बहुत खोजा, पर वह नहीं मिला. 100 मीटर आगे जाने के बाद शिकायतकर्ता ने उनके बेटे की चप्पल देखी, जब वह पास के पहाड़ी इलाके में गये, तो उन्होंने बेटे का शव देखा. मृतक के शरीर, सीने, हाथों, गले और सिर पर जख्म के निशान थे. मृतक के शरीर पर चाकू के वार के निशान भी थे, जिसके बाद ही शिकायतकर्ता ने हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी.
अस्पताल में नर्सिंग की इंटर्नशिप कर रहा था मुख्य आरोपी
शिकायत दर्ज होने के बाद एसपी मुकेश भामू के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी. टीम में एसडीपीओ सदर, एसडीपीओ बुर्ला, आइआइसी बुर्ला और आइआइसी खेतराजपुर शामिल थे. टीम गठन होने के बाद अलग-अलग ऐंगल से मामले की जांच की गयी. इस मामले में शामिल लोगों के मोबाइल और सरकमस्टेंशल एविडेंस की जांच की गयी. मामले में शामिल सोनपुर जिले के निवासी आशुतोष दास को गिरफ्तार किया गया है. आशुतोष एक अस्पताल में नर्सिंग की इंटर्नशिप कर रहा था और उसे मेडिकल के फील्ड की कुछ जानकारी भी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
