Sundargarh News: सांसद खेल महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाएं निखरकर आ रहीं सामने : जुएल ओराम

Sundargarh News: सुंदरगढ़ के भवानीपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 13, 2025 11:36 PM

Sundargarh News: सांसद खेल महोत्सव का शनिवार को सुंदरगढ़ में भव्य उद्घाटन हुआ. यह महोत्सव भवानीपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ, जिसमें केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम, ओडिशा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भवानी शंकर भोई, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान सुभद्रा प्रधान, खिलाड़ी प्रत्या महाराणा शामिल हुए.

सुंदरगढ़ ने देश को दिये हैं नेशनल और इंटरनेशन खिलाड़ी

मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ओराम ने कहा कि सुंदरगढ़ जिला एक बहुत बड़ा खेल का हब है. इस धरती से कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी निकले हैं. सांसद खेल महोत्सव के आयोजन से गांवों की छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आयी हैं. ये खिलाड़ी आगे चलकर न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमायेंगे, बल्कि देश के लिए मेडल भी जीतेंगे. प्रारंभ में जिलापाल डॉ महापात्र ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर जानकारी साझा की. बताया कि खेल महोत्सव में जमीनी स्तर से अलग-अलग वर्गों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुना गया है. उन्होंने पूरी उम्मीद जतायी कि ये खिलाड़ी ओलिंपिक में भी हिस्सा लेंगे.

15 केटेगरी में 33 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं ले रहे हिस्सा

खेल महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ है, जो 16 दिसंबर तक चलेगा. इसमें जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से 15 केटेगरी में 33 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 3000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ग्राम पंचायत लेवल, ब्लॉक लेवल से होते हुए डिस्ट्रिक्ट लेवल के कंपीटिशन में पहुंचे हैं. महोत्सव को लेकर शनिवार को एक बड़ा मशाल जुलूस निकला और भवानीपुर मैदान पहुंचा. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलापाल सूरज पटनायक, मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, पूर्व विधायक कुसुम टेटे, जिला अध्यक्ष गिरीश चंद्र साहू, पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत नाइक, राउरकेला जिलाध्यक्ष पूर्णिमा केरकेटा, ओडिशा तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष और सांसद, खेल महोत्सव के जिला समन्वयक वटकिशोर मिश्रा, सह-समन्वयक अभय पटनायक, जिला खेल अधिकारी तेज कुमार खेस, अन्य गणमान्य अतिथि, खेल शिक्षक, कोच, रेफरी, शिक्षक और शिक्षाविद शामिल हुए. इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. बाद में विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं शुरू की गयीं. कार्यक्रम का समन्वय वरदेव नंदा और प्रियंका जेना ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है