Bhubaneswar News: केंद्र व राज्य सरकार की कल्याण योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाये मीडिया : राज्यपाल

Bhubaneswar News: राज्यपाल ने मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों संग बैठक की. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने का आह्वान किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 18, 2025 12:59 AM

Bhubaneswar News: ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरी बाबू कंभमपति ने शुक्रवार को मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की कल्याण योजनाओं को अपने प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रूप से प्रचारित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं के लाभों से अवगत हो सकें. यह बातचीत उन्होंने राजभवन के न्यू अभिषेक हॉल में मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की.

अभी भी सरकारी योजनाओं से अवगत नहीं हैं कई नागरिक

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अभी भी कई नागरिक इन योजनाओं से अवगत नहीं हैं. यदि मीडिया इन पर जोर दे, तो इससे जनसामान्य में जागरुकता बढ़ेगी और अधिक लोग इन लाभों का लाभ उठा सकेंगे. डॉ कंभमपति ने बताया कि ये योजनाएं नागरिकों के जीवन में वित्तीय सुरक्षा, सामाजिक संरक्षण और भविष्य की आवश्यकताओं के लिए मदद प्रदान करती हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से इन पहलों की जानकारी देने से अधिक लोग बीमा, पेंशन और बच्चों की बचत योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिससे परिवारों में स्थिरता और कल्याण सुनिश्चित होगा. इस दौरान राज्यपाल ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ आदिवासी विकास, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, ग्रामीण विकास, प्रवासन, मीडिया पेशेवरों की सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की.

2036 तक ओडिशा बनेगा विकसित राज्य

राज्यपाल ने 2036 तक ओडिशा को विकसित राज्य बनाने की संभावनाओं पर भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और भारतीय रेलवे के आगामी प्रोजेक्ट्स निवेश और विकास को बढ़ावा देंगे. उन्होंने उत्कर्ष ओडिशा पहल के दौरान प्रस्तावित सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स और निवेश प्रस्तावों का भी उल्लेख किया और कहा कि मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि ओडिशा 2036 तक विकसित राज्य क्यों न बन सके. आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का हवाला देते हुए उन्होंने सभी विभागों से जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. अपराध के मुद्दे पर राज्यपाल ने कहा कि अपराध रोकने के लिए पूरे समाज को संवेदनशील बनाना आवश्यक है. प्रवासन चुनौतियों को दूर करने में कौशल विकास के महत्व को भी उन्होंने रेखांकित किया. डॉ कंभमपति ने मीडिया के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने जनता तक समाचार और जानकारी पहुंचाने में निरंतर योगदान दिया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल की ओर से पहले छह महीनों में की गयी पहलों को दिखाता एक वीडियो भी प्रदर्शित किया. विभिन्न मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों ने बातचीत में सक्रिय भागीदारी निभायी. इस अवसर पर राज्यपाल की सचिव एवं कमिश्नर रूपा रोशन साहू और राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है