Rourkela News: शीत लहर का प्रकोप जारी, घने कोहरे ने रोकी स्मार्ट सिटी की रफ्तार

Rourkela News: राउरकेला में शीत लहर का प्रकोप जारी है. शहर का तापमान 11-12 डिग्री के बीच रह रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 20, 2025 12:51 AM

Rourkela News: राउरकेला समेत आसपास के अंचलों में विगत सात दिनों से घना कोहरा के साथ शीत लहर का प्रकोप जारी है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. घना कोहरा सुबह नौ बजे तक छाया रहता है. साथ ही शीत लहर चलने से ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा है. आरएसपी में दर्ज तापमान के अनुसार, विगत पांच दिनाें में शहर का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच रह रहा है. लेकिन वास्तव में शहर का न्यूनतम तापमान इससे एक-दो डिग्री नीचे होने की संभावना जतायी जा रही है.

सुबह नौ बजे के बाद दृश्यता में हुआ सुधार

शहर में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. सुबह के करीब 5:30 बजे तक कोहरा इतना गहरा था कि हाथ को हाथ नहीं दिख रहा था. इसके बाद कोहरा थोड़ा कम होने से सुबह के आठ बजे तक 30 से 40 मीटर के बाद कुछ नजर नहीं आ रहा था. वहीं सुबह नौ बजे तक कोहरा कम होने से दृश्यता थोड़ी बेहतर हुई. कुहासा के कारण चालक लाइट जलाकर अपने-अपने वाहन चलाते नजर आये. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद हल्की धूप खिली, लेकिन इसमें तपिश ज्यादा नहीं होने से लोग घरों के बाहर गर्म कपड़े पहनकर धूप सेंकते नजर आये.

पिछले पांच दिनों का तापमान

सोमवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2, न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री, तो न्यूनतम 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को अधिकतम 25.7 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. अधिकतम आर्द्रता 96 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 63 फीसदी रही.

एयर इंडिया की मुंबई-वाराणसी फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया

मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया के एक विमान को शुक्रवार को वाराणसी में घने कोहरे और अत्यधिक कम दृश्यता के कारण गंतव्य पर उतरने में असमर्थ होने के बाद एहतियातन भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआइए) की ओर मोड़ दिया गया. सूत्रों के अनुसार, विमान ने वाराणसी में उतरने का प्रयास किया, लेकिन दृश्यता अचानक काफी कम हो जाने के चलते सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो सकी. इसके बाद मानक विमानन सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उड़ान को भुवनेश्वर की ओर डायवर्ट करने की अनुमति दी, जहां विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की. बीपीआइए अधिकारियों ने बताया कि यह लैंडिंग पूरी तरह एहतियाती थी. विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. एयर इंडिया ने विमानन नियमों के अनुसार फंसे यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था और आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है