Rourkela News : शादी से एक दिन पहले युवती की हत्या करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी मुकेश कुलु को गिरफ्तार करने क बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

By SUNIL KUMAR JSR | January 11, 2026 11:14 PM

Rourkela News : शादी से ठीक एक दिन पहले युवती की हत्या करने के आरोपी मुकेश कुलु को बिरमित्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को लेकर गोबिरा गांव के गिरजाटोला में दहशत और गुस्सा देखा जा रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने क बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि मृतका शिखा कुलु की शनिवार (10 जनवरी) को शादी होने वाली थी, लेकिन एक दिन पहले शुक्रवार को मुकेश ने इस वारदात को अंजाम दिया था.

घर से बुलाकर कर दी थी हत्या :

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम जब शिखा अपने घर पर थी, उससे पहले से परिचित मुकेश ने उसे घर के बाहर बुलाया. मुकेश पर भरोसा कर शिखा उससे बात करने के लिए अपने घर से निकलकर थोड़ी दूर आ गयी. थोड़ी देर बात करने के बाद मुकेश ने अचानक एक चाकू निकाला और उसके पेट पर हमला कर दिया. उसकी चीखें सुनकर, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसे बाद आरोपी मौके से भाग निकला था. गंभीर रूप से घायल शिखा को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. वारदात के बाद हरकत में आयी पुलिस ने एक साइंटिफिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच की. हत्या के पीछे के सही मकसद का पता भी पुलिस लगा रही है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से हत्या के कारण की पुष्टि नहीं हुई है. अब तक जांच से पुलिस को संकेत मिल रहे हैं कि वारदात एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है