Rourkela News: तकनीकी कौशल व व्यावहारिक अनुभव से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

Rourkela News: बंडामुंडा ग्राम पंचायत की 15 महिलाओं के लिए विशेष सिलाई प्रशिक्षण मॉड्यूल की शुरुआत आरएसपी की ओर से की गयी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 11, 2025 11:15 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर कार्यालय के पार्श्वांचल विकास संस्थान में गुरुवार को तीन चरणों वाले विशेष सिलाई प्रशिक्षण मॉड्यूल की शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाप्रबंधक (सीएसआर) विभाबसु मलिक ने की. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सीएसआर) आरएस बाड़ा, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) विनायक जेना, ग्राम उत्थान के गुरु प्रसाद मोहंती, उषा सिलाई स्कूल एवं ग्राम उत्थान के प्रतिनिधि तथा संगठन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई के क्षेत्र में कुशल बनाना है उद्देश्य

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिसरा प्रखंड की बंडामुंडा ग्राम पंचायत की वंचित महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई के क्षेत्र में कौशल विकसित करना तथा वहां एक प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र (टीसीपीसी) की स्थापना करना है. इस योजना के तहत बंडामुंडा की स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की 15 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 15 दिनों का पहला चरण हार्डवेयर प्रशिक्षण पर केंद्रित है, जिसमें सिलाई मशीन को बैठाने से लेकर मरम्मत एवं सर्विसिंग, डिजाइनिंग एवं पैटर्न बनाना, माप तकनीक एवं कटिंग, सिलाई एवं टाका लगाना, वस्त्र फिटिंग, हेमिंग एवं इंटरलॉकिंग, पैकेटिंग और कंसना जैसी विशिष्ट परिधान-संबंधी प्रशिक्षण शामिल हैं. पहला चरण पूरा होने के बाद बंडामुंडा में सामान्य और व्यावसायिक दोनों तरह की सिलाई मशीनों तथा एक बहु कार्यात्मक सिलाई मशीन के साथ एक प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र (टीसीपीसी) स्थापित किया जायेगा.

छह महीने की अवधि के बाद शुरू होगा 10 दिन का दूसरा चरण

दूसरा चरण छह महीने की अवधि के बाद 10 दिनों का रिफ्रेशर ऑनसाइट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम होगा. तीसरे चरण में प्रशिक्षार्थियों को मूल्यवर्धन के उपाय के तौर पर कटवर्क एप्लिक ट्रेनिंग में पुनः 10 दिनों की खास ट्रेनिंग दी जायेगी. सिलाई प्रशिक्षण की यह पहल बंडामुंडा ग्राम पंचायत की महिलाओं को सतत आजीविका के अवसरों से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रतिभागियों को व्यापक तकनीकी कौशल, व्यावहारिक अनुभव और कार्यक्रम के सभी तीन चरणों में सतत सहयोग प्रदान कर आरएसपी आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता क्षमता को विकसित करने का लक्ष्य रखता है. प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र (टीसीपीसी) की स्थापना से प्रशिक्षुओं को अपने सीखे हुए कौशल को आय-सृजन गतिविधियों में परिणत करने में और भी सक्षम बनाया जायेगा, जिससे उनके समुदायों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. टीबी टोप्पो ने सभी का स्वागत किया, जबकि अनुभाग सहायक (सीएसआर) जाहिद अख्तर ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का समन्वयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है