Sundergarh News : पूर्व मंत्री के रिश्तेदार पर फायरिंग पेट में लगी गोली, गंभीर

अरुण की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें पहले सुंदरगढ़ मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए अरुण को राउरकेला शिफ्ट कर दिया गया है.

By SUNIL KUMAR JSR | January 11, 2026 11:03 PM

Sundergarh News: पूर्व मंत्री किशोर पटेल के रिश्तेदार अरुण नायक पर बीती रात फायरिंग की गयी. घटना सुंदरगढ़ सदर थाना के करमडीही में उस समय हुई जब अरुण रात में अपनी गैस दुकान का ताला चेक करने आये थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने पहले उन पर पत्थर फेंके, फिर दो राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक गोली अरुण के पेट में लगी. अरुण की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें पहले सुंदरगढ़ मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए अरुण को राउरकेला शिफ्ट कर दिया गया है. वहां जयप्रकाश अस्पताल में अरुण का इलाज चल रहा है. हमला के कारणों की तफ्तीश में पुलिस जुट गयी है. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और इसकी जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात: बदमाशों की हरकत गैस गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. कैमरे के फुटेज में दो बदमाश अरुण के साथ हाथापाई करते, पीटते नजर आ रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं से पड़ताल में जुटी है. …

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है