Rourkela News: ज्ञान, तत्परता और सतर्कता ही सुरक्षित कार्य वातावरण की आधारशिला : सुदीप चौधरी
Rourkela News: आरएसपी में नये परस्पर क्षमता एवं दक्षता विकास सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इसमें कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने कार्यस्थल सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अपनी चल रही सुरक्षा संवर्धन पहल के तहत क्षमता एवं दक्षता विकास (सीएवंसीडी) सुरक्षा प्रशिक्षण सत्रों का सफलतापूर्वक आयोजन किया.
विभिन्न विभागों और कार्य क्षेत्रों से 300 कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
कर्मचारियों के लिए यह प्रशिक्षण सत्र गोपबंधु सभागार में आयोजित किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी ने की. मंच पर मुख्य महाप्रवंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) पीके साहू और महाप्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग) अवकाश बेहेरा भी उपस्थित थे. कई विभागीय एवं क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. विभिन्न विभागों और कार्य क्षेत्रों से लगभग 300 कर्मचारियों को इस विशेष क्षमता-वृद्धि कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया. यह व्यापक प्रशिक्षण और संचार अभियान, सुरक्षा, कौशल विकास और सतत सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रति आरएसपी की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
तकनीकी समझ को गहरा तथा दक्षता को मजबूत करने का दिया सुझाव
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने क्षमता एवं दक्षता विकास प्रशिक्षण अनुखंड के व्यापक दायरे और सुव्यवस्थित संरचना पर प्रकाश डाला. उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लें और इस अवसर का उपयोग अपने तकनीकी समझ को गहरा करने तथा दक्षता को मजबूत करने में करें. निरंतर सीखने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान, तत्परता और सतर्कता ही सुरक्षित कार्य वातावरण की आधारशिला हैं. कार्यक्रम के तहत, कर्मचारियों को व्यवहार-आधारित सुरक्षा (बीबीएस) हस्तक्षेपों के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया, जिसे महाप्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग) अवकाश बेहेरा द्वारा विशेषज्ञ सत्रों एवं श्रव्य-द्रश्य प्रस्तुतियों के माध्यम से संचालित किया गया. इसके अलावा, सड़क सुरक्षा पर एक ज्ञानवर्धक सत्र महाप्रबंधक (एमआरडी) एसके भुइयां द्वारा लिया गया. प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) पीके साहू ने सभा का स्वागत किया, जबकि सहायक प्रबंधक (एसइडी) प्रज्ञा नाथ ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (एसइडी) विक्रम पाढ़ी द्वारा ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सहयोग से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
