Bhubaneswar News: 17.12 करोड़ रुपये की योजना से रोशन होगा श्रीमंदिर, एसजेटीए ने अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था का रखा प्रस्ताव
Bhubaneswar News: एसजेटीए ने श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था का प्रस्ताव रखा है. इसका डीपीआर एएसआइ ने तैयार किया है.
Bhubaneswar News: श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने श्रीमंदिर के लिए हेरिटेड प्रकाश व्यवस्था का प्रस्ताव रखा है. इसकी अनुमानित लागत 17.12 करोड़ होगी. इस परियोजना के पूरा होने से श्रीमंदिर की प्रकाश व्यवस्था अत्याधुनिक बन जायेगी और श्रद्धालु 10 किमी दूर से 12वीं सदी के इस भव्य मंदिर को देख सकेंगे.
मंदिर की भव्यता को बढ़ाना है परियोजना का उद्देश्य
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी ने गुरुवार को यह घोषणा की. उन्होने कि इस परियोजना का उद्देश्य मंदिर के ऐतिहासिक चरित्र को संरक्षित करते हुए इसकी भव्यता को बढ़ाना है. श्री पाढ़ी के मुताबिक, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ) ने इस बड़ी परियोजना के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पहले ही पूरा कर लिया है. शुरुआती चरण के लिए 17 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है. अनुमानित खर्च में काम पूरा होने के बाद पांच साल तक मैनेजमेंट और मेंटेनेंस शामिल है. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन राज्य सरकार से अबड़ा स्कीम के तहत प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए फंड देने का अनुरोध करेगा. उम्मीद है कि अपग्रेडेड लाइटिंग सिस्टम से मंदिर का रात का लुक बदल जायेगा, जिससे भक्तों और आगंतुकों को एक शानदार अनुभव मिलेगा.
परियोजना पर उप समितियों ने जतायी सर्वसम्मति
श्री पाढ़ी ने कहा कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के एक एंपैनल्ड कंसल्टेंट के जरिये इस परियोजना के लिए डीपीआर तैयार किया गया था. हमें डीपीआर पहले ही मिल चुकी है. हमने परियोजना पर विस्तृत चर्चा की और इसे सभी उप समितियों ने एकमत से मान लिया है. यह सुझाव दिया गया कि एसओपी के अनुसार प्रोजेक्ट को ठीक से मैनेज और चालू किया जाये. उन्होंने कहा कि मुख्य मंदिर में गर्भगृह, जगमोहन, नाटमंडप और भोगमंडप को छोड़कर, मंदिर के बाकी सभी हिस्सों में रोशनी की जायेगी, जिसमें परिसर के अंदर पार्श्व देवताओं के मंदिर, आनंद बाजार, मेघनाद पाचेरी (जगन्नाथ मंदिर की बड़ी चहारदीवारी) और कुरुमा बेधा वगैरह शामिल हैं.
पुरी गुंडिचा मंदिर एक दिसंबर से भक्तों के लिए फिर खुलेगा
ओडिशा के पुरी में मशहूर गुंडिचा मंदिर एक दिसंबर से भक्तों के लिए फिर से खुल जायेगा. यह घोषणा बुधवार को श्री जगन्नाथ मंदिर एडमिनिस्ट्रेशन (एसजेटीए) के डिप्टी चीफ एडमिनिस्ट्रेटर और पुरी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर दिव्य ज्योति परिडा ने की. हालांकि, गुंडिचा मंदिर की मौजूदा स्थिति का रिव्यू करने के बाद, एसजेटीए के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अरविंद कुमार पाढ़ी ने मंदिर के समय, एंट्री फीस और दूसरी जानकारियों के बारे में बताया. गुंडिचा मंदिर एक दिसंबर से परीक्षण के तौर पर खुलेगा. हर भक्त के लिए टिकट की कीमत 10 रुपये होगी. पांच साल से कम, 80 साल से अधिक और दिव्यांग भक्तों के लिए एंट्री फ्री है. गुंडिचा मंदिर हर दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेगा. मंदिर सिर्फ सर्दियों के महीनों में नवंबर से फरवरी तक सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा. भक्तों की एंट्री और एग्जिट सिंहद्वार से होगी. दिव्यांग भक्तों के लिए रैंप सिस्टम होगा. भक्तों के लिए मोबाइल और शू स्टैंड फ्री होंगे. मैनेजिंग कमेटी के सदस्य जल्द ही फिर से जांच करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
