Rourkela News: बंडामुंडा में फिटनेस ट्रेनर पर फायरिंग व तलवारबाजी में छह गिरफ्तार
Rourkela News: बंडामुंडा में शुक्रवार को फिटनेस ट्रेनर पर फायरिंग व तलवारबाजी के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Rourkela News: बंडामुंडा पुलिस ने गत 14 फरवरी को फिटनेस ट्रेनर पर हुई फायरिंग व तलवारबाजी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. सभी को रविवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार 14 फरवरी की शाम 6.00 बजे जब फिटनेस ट्रेनर श्यामल सरकार (26) डीजल कॉलोनी, प्रगति मैदान, डुमर्ता में मौजूद था, तभी कुछ स्थानीय युवक मैदान में आये और उससे बहस करने लगे. उनके बीच हाथापाई हुई. उसी शाम लगभग आधे घंटे के बाद श्यामल सरकार डी सेक्टर बंडामुंडा में अपने दोस्तों के साथ गपशप कर रहा था, तो आरोपी एक समूह में आये और तलवार से उस पर हमला कर दिया.
गोली नहीं लगी, तो पिस्तौल के बट से हमला कर किया घायल
आरोपियों में से एक सुकांत दास उर्फ सोनू ने पिस्तौल से एक राउंड फायर कर श्यामल को मारने का प्रयास किया. गोली श्यामल को नहीं लगी. इसके बाद सोनू ने पिस्तौल के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे खून बहने लगा. हमले के कारण श्यामल के हथेली, पीठ और सिर पर गहरी चोटें आयीं. बाद में श्यामल सरकार की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि विवाद 14 फरवरी की शाम को दो समूहों के बीच हुए झगड़े के कारण हुआ था. वैज्ञानिक टीम ने घटनास्थल से एक मैगजीन के साथ एक जिंदा गोला बारूद और एक खाली कारतूस का डिब्बा (खोखा) बरामद किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गये.
आरोपियों को पकड़ने के लिए बनी थी पुलिस टीम
एसपी राउरकेला ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन विशेष पुलिस टीम गठित की थी. पुलिस टीमों ने उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज, जमीनी और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर राउरकेला और सुंदरगढ़ के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. घटना में शामिल आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया. इस घटना में इस्तेमाल की गयी देसी पिस्तौल और तलवार पुलिस ने जब्त की है. आरोपी अभिषेक बरुआ उर्फ नानू जो आइसीआइसीआइ बैंक, राउरकेला में एक निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है ने घटना के बाद आरोपियों को इलाके से भगाने में सक्रिय रूप से मदद की थी और खुद अपने घर के पास पिस्तौल छिपाई थी. सभी आरोपियों को अदालत में भेज दिया गया है.इन्हें किया गया है गिरफ्तार
बंडामुंडा डी सेक्टर के गुंडिचापाली निवासी सोनू उर्फ सुकांतो दास (23), सी सेक्टर मधुसूदन पार्क के पास रहने वाले संस्कार कुमार सिंह (23), गिनी गारमेंट्स के पास रहने वाले अभिनव वर्मा (22), मेन रोड निवासी प्रियांशु सिंह (21), एस/ओ-बी सी सेक्टर क्वार्टर नंबर सी-46 निवासी बी कार्तिक (19) और बंडामुंडा के एपी शीतलनगर निवासी अभिषेक बरुआ उर्फ नानू (30) को इस हमला मामले में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक तलवार, एक पिस्तौल, एक खाली कारतूस, एक पत्रिका और जीवित गोला बारूद बरामद हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
