Rourkela News: प्लेन क्रैश के बाद विमान यात्रियों की सुरक्षा पर उठने लगे हैं सवाल
Rourkela News: राउरकेला में नौ सीटर विमान क्रैश होने के बाद सिंगल इंजन वाली विमान सेवा पर सवाल उठ रहे हैं.
Rourkela News: राउरकेला से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर जोल्डा के कंसर में शनिवार दोपहर भुवनेश्वर से राउरकेला आ रहा नाै सीटर विमान गिरने के बाद राउरकेला से सिंगल इंजन वाली विमान सेवा पर सवाल उठने लगे हैं. किसी ने इसे राज्य सरकार की अदूरदर्शिता करार दिया है, तो किसी ने सिंगल इंजन विमान सेवा को यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ करना बताया है. जिससे आगामी दिनों में यह मुद्दा जन असंतोष का कारण बनने के साथ राजनीतिक मुद्दा भी बन सकता है. इधर, डीजीसीए की टीम यहां की जांच करने के बाद राउरकेला से नियमित विमान सेवा की अनुमति को बरकरार रखेगी या नहीं, इस पर भी सभी की नजर है.
पहले की तरह चले एटीआर-72 विमान
सचेतन नागरिक मंच के अध्यक्ष बिमल बिसी ने कहा कि डीजीसीए की जांच के दौरान कई पहलुओं पर गौर किया जायेगा. गत अक्तूबर में सेल का अनुबंध खत्म होने के बाद यह अनुबंध के बिना ही चल रहा है. पहले की भांति डबल इंजन वाले एटीआर-72 विमान की सेवा शुरू करने की जरूरत है. राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रवि राय ने कहा कि खतरनाक होने के बाद भी सिंगल इंजन वाले वाले विमान को उड़ान भरने की अनुमति देना यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ के सिवा कुछ नहीं है. इस तरह की घटना दोबारा न हाे, इसके लिए सरकार से लेकर डीजीसीए को ध्यान देने की जरूरत है.
पहले ही होना चाहिए था विरोध
बीजद नेता व सामाजिक कार्यकर्ता बीरेन सेनापति ने कहा कि यह प्लेन हादसा दुखद है. पहले एटीआर-72 विमान डबल इंजन के साथ चलता था. इसे छह महीने तक बंद कर देने के बाद सिंगल इंजन का नाै सीटर विमान सेवा शुरू की गयी है. इस तरह के विमान निजी लोगों के लिए होते हैं. जबकि इस विमान को यात्री सेवा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका पहले ही विरोध किया जाना चाहिए था तथा अभी भी लोगों को इस तरह के छोटे विमानों को यात्री सेवा के लिए इस्तेमाल करने का विरोध करना चाहिए.
सुबह ही चार्टर प्लेन से रायपुर रवाना हुए थे पूर्व केंद्रीय मंत्री
राउरकेला हवाई अड्डा से शनिवार सुबह ही पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए. शनिवार को राउरकेला से उड़ान भरने वाला यह एकमात्र विमान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
