Rourkela News: बिसरा स्टेशन पहुंची इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की लाइफ लाइन एक्सप्रेस
Rourkela News: इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की लाइफ लाइन एक्सप्रेस बिसरा स्टेशन पहुंची है. 18 जनवरी से 5 फरवरी तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा.
Rourkela News: इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित लाइफ लाइन एक्सप्रेस (अस्पताल ट्रेन) दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत बिसरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है. रेल प्रशासन ने इस मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल ट्रेन को एक माह तक बिसरा स्टेशन पर ठहराने की स्वीकृति प्रदान की है. इस दौरान 18 जनवरी से 5 फरवरी तक बिसरा, बंडामुंडा सहित आसपास के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा.
दूरस्थ और पिछड़े इलाकों में पहुंचाती है स्वास्थ्य सेवा
लाइफ लाइन एक्सप्रेस को देशभर में ‘अस्पताल ट्रेन’ के नाम से जाना जाता है. यह ट्रेन दूरस्थ और पिछड़े इलाकों में पहुंचकर बिना किसी शुल्क के जांच, उपचार और प्लास्टिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराती है. बिसरा क्षेत्र में इसका ठहराव स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात माना जा रहा है.अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है चलता-फिरता अस्पताल
लाइफ लाइन एक्सप्रेस सात कोच वाली विशेष ट्रेन है, जिसे पूर्ण रूप से अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. इसमें दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर (प्रत्येक में 5 बेड), कैंसर जांच एवं स्क्रीनिंग यूनिट, रिकवरी वार्ड, पैथोलॉजी लैब, डेंटल क्लीनिक, एक्स-रे जांच सुविधा उपलब्ध है. साथ ही नेत्र, इएनटी, प्लास्टिक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग), दंत, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा उपचार किया जायेगा. स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की निःशुल्क जांच और स्क्रीनिंग समेत अन्य आवश्यक जांच भी की जायेगी. ट्रेन में डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए आवासीय व्यवस्था तथा किचन की सुविधा भी मौजूद है, जिससे इलाज में किसी प्रकार की बाधा न आये.ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा सीधा लाभ
लाइफ लाइन एक्सप्रेस के बिसरा में ठहराव से बिसरा, बंडामुंडा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क इलाज का सीधा लाभ मिलेगा. इससे गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान और उपचार संभव हो सकेगा. स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से यह पहल क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है. इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि ओपीडी सेवा के लिए डराइकेला फील्ड, बिसरा स्थित टीपीडब्ल्यूओडीएल परिसर में शिविर लगाकर मरीजों की जांच की जायेगी.
लाइफ लाइन एक्सप्रेस में कब कौन सी जांच
आंखों की जांच : (चश्मा प्रदान एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन)ओपीडी/प्री ऑपरेटिव स्क्रीनिंग: 18 से 22 जनवरी, 2026 तकसर्जरी : 19 से 23 जनवरी, 2026 तककान की जांच (मध्य कान की सर्जरी और ऑडियोमेट्री)ओपीडी/प्री ऑपरेटिव स्क्रीनिंग: 23 से 27 जनवरी, 2026 तकसर्जरी : 24 से 28 जनवरी, 2026 तकप्लास्टिक सर्जरी (कटे-फटे होंठ और जलने के बाद संकुचन)ओपीडी/प्री ऑपरेटिव स्क्रीनिंग : 29 से 31 जनवरी, 2026 तकसर्जरी : 30 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तकआर्थोपेडिक सुधारात्मक सर्जरी(18 वर्ष से कम आयु के लिए)ओपीडी/प्री ऑपरेटिव स्क्रीनिंग: 29 से 31 जनवरी, 2026 तकसर्जरी : 30 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तकदांत की जांचओपीडी/प्री ऑपरेटिव स्क्रीनिंग: 1 से 5 फरवरी, 2026 तकसर्जरी/उपचार : एक से 05 फरवरी, 2026 तकस्त्री रोगस्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच और स्क्रीनिंग : 18 से 22 जनवरी, 2026 तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
