Sambalpur News: बोडासांबर कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, राउरकेला ने पद्मपुर को 102 रन से हराया

Sambalpur News: अखिल भारतीय बोडासांबर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय आरबी हाइस्कूल मैदान में शनिवार को हुआ.

By BIPIN KUMAR YADAV | January 11, 2026 12:13 AM

Sambalpur News: बोडासांबर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित अखिल भारतीय बोडासांबर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय आरबी हाइस्कूल मैदान में शनिवार को हुआ. उद्घाटन समारोह में पद्मपुर की विधायक वर्षा सिंह बरिहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहीं. राजबोडासांबर ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत सिंह बरिहा, विज्ञापित अंचल परिषद अध्यक्ष सावित्री बाग, पाइकमाल ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि गौतम सिंह अतिथि के रूप में मौजूद थे.

पद्मपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी की

उद्घाटन मैच पद्मपुर और वायआरसीसी राउरकेला के बीच हुआ. पद्मपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की. राउरकेला की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाये. जवाब में पद्मपुर की पूरी टीम 14 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गयी और 102 रन से मैच हार गयी. टीम के लिए धरणी बारिक ने 2.3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिये. इसी तरह जीतने वाली राउरकेला टीम के अंकित सिंह को 52 बॉल में 83 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में चूड़ामणि पाढ़ी और सुशांत पाणिग्राही अंपायर थे, जबकि रिंकू बरिहा, अमरेश बेहेरा स्कोरर, प्रकाश पात्रा, कुमार आनंद, रोहिणी पांडे, दिव्या पंडा और विकास कुंभार ने कमेंटेटर की भूमिका संभाली.

बरगढ़ : अनन्या दास, ओमश्रिता रथ और शांतनु मल्लिक ने जीता ब्लैक बेल्ट

बरगढ़ जिला ताइक्वांडो संघ का शुक्रवार को कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट आयोजित किया गया. अग्रगामी युवक संघ प्रांगण में हुए इस टेस्ट में 70 लड़के-लड़कियों ने हिस्सा लिया. इसका उद्घाटन संघ के जिला अध्यक्ष नबकिशोर पाणिग्राही समेत सचिव सह मुख्य कोच विजय कुमार भोई ने किया. इस बेल्ट टेस्ट में तीन स्टूडेंट्स अनन्या दास, ओमश्रिता रथ और शांतनु मल्लिक ने ब्लैक बेल्ट उत्तीर्ण किया. संघ के अध्यक्ष और कोच विजय कुमार भोई ने बेल्ट प्रमोशन टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है