Rourkela News: सदानंद साहू अध्यक्ष, राजकिशोर प्रधान राउरकेला वकील संघ के उपाध्यक्ष निर्वाचित

Rourkela News: राउरकेला वकील संघ का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है. परिणाम की घोषणा के बाद जमकर जश्न मना.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 30, 2025 12:40 AM

Rourkela News: राउरकेला वकील संघ का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है. चुनाव अधिकारी वाइ नबी की देखरेख में चुनाव का संचालन किया गया. सुबह 7:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिरजापाली स्थित कोर्ट परिसर स्थित संघ कार्यालय में मतदान हुआ. मतदान के बाद मतों की गिनती कर परिणाम की घोषणा की गयी है. इसमें अध्यक्ष पद पर सदानंद साहू तथा उपाध्यक्ष पद पर राजकिशोर प्रधान पुन: निर्वाचित हुए हैं.

सदानंद साहू को 339 मत मिले

इस चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सदानंद साहू को 339, विस्मय दास को 223 तथा एम मल्लेश्वरम को 56 मत मिले. वहीं 14 मत रिजेक्ट हो गये. उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राजकिशाेर प्रधान को 341, रंगबहादुर बाग को 229, युगल किशोर आचार्य को 46 वोट मिले. वहीं 18 वोट रिजेक्ट हो गये. सचिव पद के उम्मीदवारों में नवनिर्वाचित देवानंद तांती को 404, निहार रंजन मोहंती को 144, शांतनु दास को 62 वोट मिले. जबकि 19 वोट रिजेक्ट हो गये. इसके अलावा अन्य पदों पर संयुक्त सचिव लिंगराज अनुसुरु हरी डोरा, सहसचिव तापस परिडा, लाइब्रेरी सचिव व सहायक सचिव राजश्री मिश्रा, कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंहदेव निर्विरोध चुने गये. परिणाम घोषित होने के बाद विजेता उम्मीदवारों ने अबीर गुलाल उड़ाकर व मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.

897 में से 629 वोटरों ने किया मतदान

ओडिशा बार काउंसिल के निर्देश पर 29 मार्च (शनिवार) को राज्य भर के वकील संघ के चुनाव की कड़ी में राउरकेला वकील संघ का शांतिपूर्ण माहाैल में चुनाव कराया गया. बिरजापाली स्थित संघ कार्यालय में सुबह 7.30 बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान हुआ. चुनाव में संघ के 897 में से 629 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी चुनाव में अध्यक्ष पद पर विस्मय दास, सदानंद साहू, एम मल्लेश्वरम, उपाध्यक्ष पद पर राजकिशोर प्रधान, रंगबहादुर बाग, युगलकिशोर आचार्य तथा महासचिव पद पर निहाररंजन मोहंती, शांतनु दास व देवानंद तांती चुनावी मैदान में थे. वहीं, अन्य सभी पदाधिकारी चुनाव से पूर्व निर्विरोध चुने गये हैं. मतदान खत्म होने के बाद मत पेटी को चुनाव अधिकारी व उम्मीदवारों की उपस्थिति में सील किया गया.

बरगढ़ : राम रतन पद्मपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये

बरगढ़ जिला पद्मपुर वकील संघ के चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यहां सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. रामरतन पुरोहित को अध्यक्ष चुना गया है. इसी तरह, सुनील कुमार पाणिग्रही को उपाध्यक्ष, चिन्मय कुमार पंडा को सचिव, लक्ष्मण साहू को संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष तथा रोहित कुमार भोई को सह सचिव चुना गया है. साथ ही राधा वल्लभ पाणिग्रही, गौंटिया कुमार साहू, परमेश्वर साहू, विभूति भूषण दाश, किशोर कुमार मेहर और प्रदीप कुमार साहू को कार्यसमिति का सदस्य चुना गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है