Bhubaneswar News: स्वयंसेवकों ने अखिल भारतीय घोष दिवस मनाया, श्री लिंगराज मंदिर की परिक्रमा की

Bhubaneswar News: महाशिवरात्रि और अखिल भारतीय घोष दिवस के पावन अवसर पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भुवनेश्वर में एक भव्य आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:34 PM

Bhubaneswar News: महाशिवरात्रि और अखिल भारतीय घोष दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने भुवनेश्वर में एक भव्य आयोजन किया. एकाम्र क्षेत्र के रूप में परिचित व प्रसिद्ध शैव क्षेत्र लिंगराज मंदिर के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. आरएसएस के स्वयंसेवकों ने घोष वाद्यों के साथ पथ संचलन करने के साथ-साथ लिंगराज मंदिर की परिक्रमा की.

भव्य घोष पथ संचलन में 1000 से अधिक स्वयंसेवक हुए शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भगवान महादेव का प्रिय शिवरंजन राग का प्रदर्शन किया, साथ ही एक ऊर्जावान जागरण भी किया और भक्ति-नैवेद्य अर्पित किया. इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक स्वयंसेवक गणभेष में भव्य घोष पथ संचलन में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए. अनुशासन और समर्पण के लिए प्रसिद्ध स्वयंसेवकों ने शंख, ढोल, झांझ जैसे वाद्ययंत्र बजाये, जिनसे शुभ शिवरंजन राग की ध्वनि गूंज उठी, जिसे भगवान शिव के लिए एक दिव्य धुन माना जाता है. भक्ति से भरे इस पथ संचलन के दौरान शिवरंजनी राग के अलावा मीरा, तिल, उदय किरण, श्रीराम स्वनभद्र जैसे वीर वाद्यों को बजाया. घोष पथ संचलन दो स्थानों से शुरू हुआ, एक पुराने शहर के पास डाकबंगला चौक से और दूसरा गरबाड़ू श्मशान पड़ी से. दोनों समूह लिंगराज मंदिर की ओर बढ़े, रास्ते में नारायणी क्लब, पानीटंकी, मुआला पड़ी जैसी प्रमुख जगहों से होकर गुजरे.

लिंगराज मंदिर के चारों ओर स्वयंसेवकों ने की परिक्रमा

रास्ते में स्वयंसेवकों ने विभिन्न स्थानों पर रुककर प्रार्थनाएं करते हुए इस शुभ दिन का उत्सव मनाते रहे. जब दोनों जुलूस मिल गये, तो वे लिंगराज मंदिर के चारों ओर परिक्रमा करने लगे, जो भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था. जुलूस प्रमुख क्षेत्रों जैसे हाटसाही, खराखिया, केउटसाही से होते हुए डाकबंगला चौक के पास समाप्त हुआ. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस नेता असित कुमार साहू (ओडिशा (पूर्वी) के सह प्रांत प्रचारक) व प्रफुल्ल पंडा (पुरी विभाग के सह विभाग कार्यवाह) ने भाग लिया. उन्होंने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया और समुदाय सेवा और राष्ट्र के प्रति भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है