Rourkela News: आरएसपी के सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव में खरवाटोला की शालिनी नृत्य मंडली बनी चैंपियन

Rourkela News: आरएसपी का सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव नुआगांव ब्लॉक में आयोजित हुआ. इसमें 30 टीमें शामिल हुईं.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 1, 2025 11:46 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर विभाग की ओर से लिमड़ा ग्राम पंचायत के माधोपुर ग्राम में आयोजित सिनर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव की क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में नुआगांव ब्लॉक की 30 नृत्य मंडलियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में समापन समारोह में उपस्थित थे, जबकि मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टीजी कानेकर सम्मानित अतिथि थे.

परंपराओं का संजोने और संरक्षण जारी रखने का आग्रह

मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने सभी प्रतिभागियों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि क्षेत्र की जीवंत सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाते हैं. उन्होंने सभी से भावी पीढ़ी के लिए इन परंपराओं का संजोने और संरक्षण जारी रखने का आग्रह किया. श्री कानेकर ने विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत और इसे संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. गणमान्यों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. यह कार्यक्रम सीएसआर विभाग द्वारा प्रगति स्वयं सहायता समूह, जमुना स्वयं सहायता समूह और क्षेत्र के माधोपुर स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से आयोजित किया गया. महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा ने स्वागत भाषण दिया, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अनुभाग अधिकारी (फील्ड-सीएसआर) बी एक्का ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया. उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एसआर बारा, सीएसआर के अन्य अधिकारी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य और गांव के अगुवाओं ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.

विजेता टीम को 10,000 व उपविजेता को 8000 व ट्रॉफी मिली

खरवाटोला गांव की शालिनी नृत्य मंडली नुआगांव ब्लॉक नृत्य महोत्सव के चैंपियन के रूप में उभरी और 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और चैंपियन ट्रॉफी जीती. हडुंगदा गांव की वीर बिरसा मुंडा नृत्य मंडली दूसरे स्थान पर रही. इसे 8,000 रुपये के नकद पुरस्कार और एक ट्रॉफी मिला. तीसरे स्थान पर रही माधोपुर गांव की कमला नृत्य मंडली को 6000 रुपये नकद और ट्रॉफी मिली. शेष भाग लेने वाले नृत्य समूहों में से प्रत्येक को 2,500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. इस मौके पर निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है