Rourkela News: आरएसपी की नयी इकाइयों ने अप्रैल से नवंबर तक सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया

Rourkela News: आरएसपी की ब्लास्ट फर्नेस दुर्गा ने 21,33,406 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया. वहीं सिंटर प्लांट्स और एचएसएम-2 ने भी रिकॉर्ड बनाया.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 5, 2025 11:45 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की नयी इकाइयों ने चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों यानी अप्रैल-नवंबर, 2025-26 में अपना सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. ब्लास्ट फर्नेस-5 (बीएफ-5) दुर्गा (देश के सबसे बड़े ऑपरेटिंग ब्लास्ट फर्नेस में से एक) ने अप्रैल-नवंबर की अवधि में 21,33,406 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया और पिछले साल की इसी अवधि (सीपीएलवाइ) में हासिल किये गये 20,33,068 टन के अपने पहले के सबसे अच्छे आंकड़े को पार करते हुए अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया. ब्लास्ट फर्नेस-1 ने भी इसी अवधि में 7,21,473 टन हॉट मेटल का अब तक का उच्चतम उत्पादन दर्ज किया.

सीपीएलवाइ पर 4.62% की वृद्धि के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने सीपीएलवाइ पर 4.62% की वृद्धि के साथ अप्रैल-नवंबर के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 17,45,714 टन एचआर कॉइल्स को रोल किया. न्यू प्लेट मिल ने पहले आठ महीनों में अपना सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा हासिल करते हुए 6,45,905 टन प्लेटों का भी उत्पादन किया. एचएसएम-2 की शीट शियरिंग लाइन ने भी इसी अवधि के लिए अपना अब तक का उच्चतम उत्पादन दर्ज किया, जो की 2,06,073 टन एचआर प्लेटों का उत्पादन किया एवं सीपीएलवाइ में 1,61,086 टन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर गया. कई इकाइयों ने नवंबर, 2025 में व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी पंजीकृत किये. सिंटर प्लांट्स ने एक दिन का नया उत्पादन रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए 28 नवंबर, 2025 को 22543 टन सिंटर का उत्पादन किया. एचएसएम-2 ने एक दिन में एक नया उत्पादन रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए आठ नवंबर, 2025 को 9822 टन एचआर क्वॉइल का उत्पादन करने के लिए रिकॉर्ड 10034 टन स्लैब भी रोल किया.

आरएसपी ने इस्पात शहर में बृहद सड़क सुरक्षा अभियान चलाया

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नगर अभियांत्रिकी एवं बागवानी विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत इस्पात शहर में एक व्यापक अभियान चलाया गया. सेक्टर-21 के ट्रैफिक चौक पर आयोजित इस अभियान में विभाग के 100 से अधिक कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी एवं बागवानी) बीके जोजो तथा मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) हीरालाल महापात्र ने किया. प्रतिभागियों ने हाथ में सुरक्षा संदेश वाली तख्तियां थामे हुए उत्साहपूर्वक मानव शृंखला बनायी. इनमें सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया गया था, जैसे यातायात नियमों का पालन करना, सुरक्षित सड़क व्यवहार का अभ्यास करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से बचना, असुरक्षित ओवरटेकिंग से बचना, यातायात संकेतों का अनुपालन करना, जोखिमपूर्ण ड्राइविंग प्रथाओं से दूर रहना तथा संयंत्र परिसर में निर्धारित गति सीमा को बनाये रखना आदि. इस पहल का उद्देश्य शहरवासियों और राहगीरों में जिम्मेदार सड़क सुरक्षा आदतों को मजबूत करना तथा एक सुरक्षित और अनुशासित सड़क संस्कृति को बढ़ावा देना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है