Rourkela News: आरएसपी की प्रयोग सेफ्टी सर्कल टीम ने स्वर्ण पुरस्कार जीता

Rourkela News: नयी दिल्ली में आयोजित एनसीक्यूसी-2025 आरएसपी की प्रयोग सेफ्टी सर्कल टीम ने स्वर्ण पुरस्कार जीता है.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 29, 2025 11:21 PM

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के कोयला रसायन विभाग की प्रयोग सुरक्षा सर्किल टीम ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणाओं पर सम्मेलन (एनसीक्यूसी) 2025 में पार उत्कृष्टता स्वर्ण पुरस्कार जीतकर कंपनी के लिए ख्याति अर्जित की है.

अमोनियम सल्फेट प्लांट क्षेत्र में लागू की प्रभावशाली सुरक्षा सुधारों की शृंखला

टीम ने अमोनियम सल्फेट प्लांट क्षेत्र में कोक ओवन गैस सील पॉट में अभिनव और प्रभावशाली सुरक्षा सुधारों की एक शृंखला को लागू करने के लिए यह मान्यता अर्जित की. परियोजना की सफलता निरंतर सुधार के लिए आरएसपी की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, अपने कर्मचारियों से नए विचारों को प्रोत्साहित करती है, और कार्यस्थल की सुरक्षा को सबसे आगे रखती है. सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सीओ मॉनिटर स्थापित किये गये थे और नियंत्रण कक्ष से समानांतर जुड़े हुए थे, जो गैस रिसाव का पता लगाते थे. असामान्य गैस के स्तर के मामले में ऑपरेटरों को सतर्क करने के लिए नियंत्रण कक्ष में एक बजर और फ्लैशर प्रणाली पेश की गयी थी. टीम ने डिवीजन-1 वर्गीकृत अग्नि क्षेत्र में स्थित बेंजोल स्क्रबर का एक व्यापक ओवरहाल भी किया.

सीसीक्यूसी भिलाई चैप्टर में में भी जीता था स्वर्ण पुरस्कार

इससे पहले, टीम प्रयोग ने सीसीक्यूसी भिलाई चैप्टर में स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त किया था, जिसने उन्हें राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए अर्हता प्राप्त की थी. यह पहल महाप्रबंधक प्रभारी (सीसीडी) विनोद तिवारी और महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) सेफ्टी सर्कल के समन्वयक, अवकास बेहेरा के मार्गदर्शन में की गयी थी, जिनके नेतृत्व और समर्थन ने सुरक्षा नवाचार के लिए टीम के दृष्टिकोण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पुरस्कार विजेता टीम में जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट सस्वत कुमार साहू, इंजीनियरिंग एसोसिएट सत्यजीत हेंब्रम, इंजीनियरिंग एसोसिएट श्याम सुंदर और जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट अभिजीत प्रजापति, मेसर्स एसके सिंह कंस्ट्रक्शन के संविदात्मक पर्यवेक्षक मनोज मोहंती भी शामिल थे. वरिष्ठ प्रबंधक (सीसीडी-संचालन) अनिरुधा हिकोका इस समूह के सूत्रधार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है