Rourkela News: आरएसपी को उत्कृष्ट सुरक्षा कीर्तिमानों के लिए कई पुरस्कार मिले

Rourkela News: आरएसपी को जेसीएसएसआइ से उत्कृष्ट सुरक्षा कीर्तिमानों के लिए कई पुरस्कार मिले हैं. डीआइसी आलोक वर्मा ने सभी को बधाई दी.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 27, 2025 11:29 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) को इस्पात उद्योग में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी संयुक्त समिति (जेसीएसएसआइ) से 2022 से 2024 की अवधि के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में शून्य घातक दुर्घटनाओं के साथ अपने अनुकरणीय सुरक्षा कीर्तिमानों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.

सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का किया आह्वान

मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी, राउरकेला इस्पात संयंत्र सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बोकारो इस्पात संयंत्र, आलोक वर्मा ने पुरस्कार विजेता विभागों के मुख्य महा प्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों को पुरस्कार प्रदान किये. सभी विजेता विभागों और विजेताओं को बधाई देते हुए वर्मा ने जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व देने पर जोर दिया. पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान श्री वर्मा ने आरएसपी द्वारा सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए की जा रही पहलों और भविष्य की योजनाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस पाल चौधरी, मुख्य महा प्रबंधक (वित्त) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जेके आचार्य एवं कई मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इन विभागों और व्यक्तियों को मिले पुरस्कार

कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग, स्टील मेल्टिंग शॉप्स (एसएमएस-1 एवं 2) और रोलिंग मिल्स (हॉट स्ट्रिप मिल, न्यू प्लेट मिल एवं प्लेट मिल) ने 2022-23 और 2023-24 दोनों वित्त वर्षों के लिए पुरस्कार जीते हैं. ब्लास्ट फर्नेस, सिंटरिंग प्लांट और रॉ-मटेरियल हैंडलिंग प्लांट (आरएमएचपी) के साथ-साथ सेवा क्षेत्र (सेवाएं, ट्रैफिक एवं रॉ-मटेरियल, यूटिलिटी, सेंट्रालाइज्ड मेंटिनेंश, सड़कें) ने वर्ष 2023-24 के लिए पुरस्कार जीते. आरएसपी को ठेका श्रमिकों एवं कार्मिकों के लिए अलग-अलग ‘कोई घातक दुर्घटना नहीं’ श्रेणी के अंतर्गत वर्ष 2024 के लिए की पुरस्कार प्रदान किये गये. व्यक्तिगत श्रेणी में, पाइप प्लांट्स के कनिष्ठ अभियंता बादल कुमार कर ने पोस्टर डिजाइनिंग में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि कोक ओवन के इंजीनियरिंग एसोसिएट दीपक कुमार दे ने पोस्टर डिजाइनिंग और सुरक्षा कैलेंडर डिजाइनिंग के लिए दो प्रथम पुरस्कार प्राप्त किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है