Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट को सेल कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में मिले कई पुरस्कार

Rourkela News: सेल की ओर से नयी दिल्ली में आयोजित कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में 11 श्रेणियों में 25 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 26, 2025 11:43 PM

Rourkela News: महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 24 मार्च को नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट योगदान और प्रदर्शन को मान्यता देते हुए 2023 और 2024 के लिए प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये. इस कार्यक्रम में 11 श्रेणियों में 25 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने इसमें कई पुरस्कार जीते.

एसके भंजदेव को सेल कर्मवीर पुरस्कार के लिए चुना गया

वर्ष 2022-23 के लिए घोषित पुरस्कारों में मुख्य महा प्रबंधक (गुणवत्ता) रामकृष्ण पात्र को उत्पादकता विशेषज्ञता के लिए चुना गया है, जो आरएसपी में दक्षता और नवाचार को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों को मान्यता देता है. ब्लास्ट फर्नेस के पूर्व वरिष्ठ संचालक एसके भंजदेव को सेल कर्मवीर पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो परिचालन उत्कृष्टता सुनिश्चित करने में उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का सम्मान करता है. इसी तरह वर्ष 2023-24 के लिए मुख्य महा प्रबंधक (पीपीसी) सुनीता सिंह संगठन में उनके असाधारण योगदान और इस्पात उद्योग में महिलाओं को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका के लिए महिला ट्रेलब्लेजर पुरस्कार की गौरवशाली प्राप्तकर्ता रही हैं.

नेरेला कामेश्वर राव को मिला कॉस्ट चैंपियन एंड फाइनेंस विजार्ड पुरस्कार

महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) नेरेला कामेश्वर राव को उनके असाधारण वित्तीय कौशल और लागत प्रबंधन रणनीतियों को स्वीकार करते हुए कॉस्ट चैंपियन एंड फाइनेंस विजार्ड पुरस्कार के लिए चुना गया है. दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी श्रेणी) के लिए रोल मॉडल पुरस्कार में, वरिष्ठ प्रबंधक (परियोजनाएं और आधुनिकीकरण) प्रदीप कुमार महापात्र को उनके प्रेरक योगदान और कार्यस्थल समावेशिता के लिए अटूट प्रतिबद्धता के लिए चुना गया है. इसके अतिरिक्त वरिष्ठ प्रबंधक (टीएंडआरएम) धीरज कुमार को यंग अचीवर अवॉर्ड के लिए चुना गया है, जो आरएसपी से उभरने वाली प्रतिभा और गतिशील नेतृत्व को मजबूत करता है.

करजी मनिंद्र बने अखिल ओडिशा शतरंज चैंपियनशिप-2025 के विजेता

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की खेल इकाई द्वारा आयोजित अखिल ओडिशा शतरंज चैंपियनशिप-2025 का समापन 23 मार्च को बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, सेक्टर-5 में हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (टीए एवं सीएसआर) पीके स्वांई उपस्थित थे, जबकि मुख्य महा प्रबंधक (टीइ एवं उद्यान कृषि) बीके जोजो ने सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होकर टूर्नामेंट के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. गजपति जिले के करजी मनिंद्र टूर्नामेंट के चैंपियन रहे. गजपति जिले के बदामुंडी तपन प्रथम रनर-अप और जाजपुर जिले के सुमित सामंतराय दूसरे रनर-अप रहे. इवेंट-बी में राउरकेला के देवप्रिय बिस्वाल विजेता रहे, जबकि खुर्दा के सार्थक मोहंती और गंजाम के हृदेश पाणिग्रही क्रमश: उपविजेता और दूसरे उपविजेता रहे. दोनों श्रेणियों में अंडर-5 से अंडर-15 तक सभी श्रेणियों के सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार भी दिये गये. इसी तरह कालाहांडी के रवींद्र साहू वेटरन श्रेणी के विजेता रहे, जबकि कालाहांडी के हेमंत कुमार पाणिग्रही उपविजेता रहे. राउरकेला के शीर्ष-3 रैंक को भी इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. रैंक धारकों और विजेताओं को 85,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. उप प्रबंधक (खेल) रघुनंदन पाढ़ी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (टीएस एवं खेल) टीजी कानेकर, पूर्व अध्यक्ष (एओसीए) जीसी महापात्र एवं आरएसपी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है