Rourkela News: आरएसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के 566 छात्रों को 11.38 लाख रुपये दी छात्रवृत्ति
Rourkela News: आरएसपी ने पार्श्वांचल गांवों के 566 छात्रों को 11.38 लाख रुपये की योग्यता आधारित छात्रवृत्ति प्रदान की है.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत पार्श्वांचल गांवों के 566 छात्रों को 11.38 लाख रुपये की योग्यता आधारित छात्रवृत्ति प्रदान की है. सीएसआर विभाग के पार्श्वांचल विकास संस्थान (आइपीडी) में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समारोह में शामिल 20 छात्रों को प्रतीकात्मक चेक सौंपे गये.
लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की जा रही धनराशि
मुख्य महा प्रबंधक (आंतरिक लेखा परीक्षा) जीएस दास ने छात्रों को डमी चेक प्रदान किये, जबकि सभी लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरित की जा रही है. इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो, एबीइओ (बिसरा) सुश्री सत्यभामा बेहेरा और एबीइओ (लाठीकटा) सिल्विया एक्का उपस्थित थे. यह छात्रवृत्ति नुआगांव, बिसरा, कुआरमुंडा और लाठीकटा राजस्व ब्लॉक, मॉडल स्टील विलेज और पुनर्वास कॉलोनियों के उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालयों के कक्षा-7 और कक्षा-10 के छात्रों को प्रदान की गयी. छात्रों का चयन दो वर्षों में शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर किया गया. प्रत्येक स्कूल के लड़के और लड़कियों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को उनके शैक्षिक व्यय के लिए 2,000 से 3,000 रुपये के बीच राशि दी गयी. इस कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (सीएसआर) ऋचा सुधीरम और वरिष्ठ फिल्ड सहायक (सीएसआर) बेनेडिक्ट एक्का द्वारा किया गया.
आरएसपी ने शैक्षिक असमानताओं को किया दूर
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में जादाकुदर की प्रियंका बेदा भी शामिल थीं, जो अब कक्षा 12 की छात्रा हैं, उन्होंने बताया कि किस तरह छात्रवृत्ति ने उनके परिवार का वित्तीय बोझ कम किया. उन्होंने कहा कि मैं एक किसान परिवार से आती हूं और मेरे माता-पिता को अतिरिक्त घंटे कार्य करने में संघर्ष करना पड़ा है और यहां तक कि मेरी शिक्षा के लिए उन्होंने अपना सब कुछ त्याग दिया है. यह सहायता मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत है. इस तरह की पहलों के माध्यम से आरएसपी शैक्षिक असमानताओं को दूर करने और अपने पार्श्वांचल क्षेत्रों के युवाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
