Rourkela News: अप्रैल से पहले ही झुलसाने लगी है गर्मी, 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा पारा
Rourkela News: राउरकेला का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है. जिससे आगामी दिनों में स्थिति भयावह होने की चिंता लोगों को सता रही है.
Rourkela News: होली के बीतते ही आसमान से अंगारे बरसने शुरू हो गये हैं. पिछले शुक्रवार को अचानक मौसम में तब्दीली आयी थी और आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. लेकिन इसका असर चौबीस घंटे भी नहीं रहा. आलम यह है कि स्मार्ट सिटी का अधिकतम तापमान फिर एक बार 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने लगा है. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं आर्द्रता अधिकतम 84 फीसदी तथा न्यूमतम 30 फीसदी रही. जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया था.
आगे तापमान में और वृद्धि का मौसम विभाग ने जताया अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में अभी लगातार बढ़ोतरी के संकेत हैं. अमूमन इस तरह की गर्मी अप्रैल में देखी जाती थी, लेकिन इस साल मार्च में ही आसमान से अंगारे बरसने शुरू हो चुके हैं. अभी अप्रैल, मई और जून जैसे गर्म महीने बाकी हैं. अचानक मौसम में तब्दीली और गर्मी बढ़ने से शहर में छातों का इस्तेमाल शुरू हो गया है. दिन के समय लोग घरों से बाहर निकलते समय छाता लेना नहीं भूल रहे हैं. वहीं शहर के अलग-अलग स्थानों पर छाता, टोपी की बिक्री भी जोरों से चल रही है. आगामी दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना को देखते हुए कूलर की साफ-सफाई में लोग जुट गये हैं. वहीं जिनके पास कूलर नहीं है, वे खरीदारी में जुटे हैं.सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक चुभ रही है धूप
राउरकेला में गर्मी का आलम यह है कि सुबह सात बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक धूप की चुभन लोगों को महसूस हो रही है. सूरज ढलने के बाद ही थोड़ी राहत मिल रही है. वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोग गर्मी से राहत पाने का उपाय करने में जुटे हुए हैं. आनेवाले समय में गर्मी और धूप के तेवर और कड़े होने की आशंका से लोग भयभीत हैं.बाजार में तरबूज सहित मौसमी फलों की बिक्री जोरों पर
गर्मी के इस मौसम में तरबूज की बिक्री जमकर हो रही है. सभी सब्जी बाजारों सहित अलग-अलग चौक-चौराहों पर तरबूज की बिक्री होते देखी जा रही है. फिलहाल शहर में 20 रुपये किलो तरबूज बिक रहा है. वहीं पीले वाला तरबूज 50 रुपये किलो बिक रहा है. तरबूज खाकर लोग अपने आप को गर्मी से राहत देने का प्रयास करते देखे जा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
