Rourkela News: राउरकेला का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रिकॉर्ड, धूप के तेवर रहे तल्ख

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में अधिकतम तापमान शुक्रवार को 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कड़ी धूप से लोगों को परेशानी हुई.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 25, 2025 11:43 PM

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि, गर्मी की तीव्रता पर इसका कोई असर नहीं दिखा. धूप के तेवर तल्ख ही रहे. नतीजतन दोपहर को सड़कें वीरान रहीं. कामकाजी लोगों के अलावा किसी जगह लोगों की ज्यादा गतिविधियां नहीं देखी गयीं. तापमान अभी भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार है और अभी यह स्थिति बने रहने की बात मौसम विभाग की ओर से कही गयी है.

प्याऊ से लोगों को मिल रही राहत

गर्मी के मद्देनजर शहर के कई जगहों पर प्याऊ खोले गये हैं, जिससे राहगीरों की प्यास बुझ रही है. हालांकि अभी भी कई जगहों पर प्याऊ की जरूरत महसूस हो रही है. दोपहर के समय इन प्याऊ से लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. राउरकेला नगर निगम की ओर से शहर में कुल 16 स्थानों पर प्याऊ खोले गये हैं. इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठनों की ओर से भी शहरवासियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्याऊ खोले गये हैं.

स्मार्ट सिटी का मौसम

अधिकतम तापमान : 42.8न्यूनतम तापमान : 26.4

आर्द्रता : 76 (अधिकतम)आर्द्रता : 23 (न्यूनतम)

आरजीएच पहुंचा लू का पहला मरीज

राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में पिछले महीने से ही बनकर तैयार हीट स्ट्रोक वार्ड में गुरुवार को पहला मरीज पहुंचा. गोपबंधुपल्ली निवासी एतवारी बांकरा को लू लगने के बाद इलाज के लिए आरजीएच लाया गया है. चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती कर लिया है. गौरतलब है कि गर्मी की शुरुआत होने के बाद ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों के तहत आरजीएच में इस वार्ड को बनाया था. जिसमें कुल आठ बेड हैं तथा 12 और बेड की व्यवस्था स्टैंड बाय में रखी गयी है. वार्ड में एसी, बेड, ओआरएस, नर्स आदि की व्यवस्था रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है